थाईलैंड: गुफा में फंसे बच्चों को बचाने के दौरान हादसा, नेवी सील कमांडो की मौत

थाईलैंड। थाईलैंड में गुफा में फंसे 12 बच्चों व उनके फुटबॉल कोच को बचाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. बचाव कार्य के लिए पहुंचे एक नेवी सील कमांडों की मौत हो गई है. हालांकि, राहत बचाव कार्य अभियान जारी है. बचाव दल को प्रतिकूल मौसम का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 2 दिन बाद वहां एक हफ्ते तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

बता दें कि बच्चे चिआंग राय प्रांत के थाम लुआंग गुफा में फंसे हुए हैं, वहां से निकलना बेहद मुश्किल है क्योंकि वहां चारों तरफ पानी फैला हुआ है, रास्ता बेहद संकरा है, वहां अंधेरा है और कीचड़ होने के कारण वहां से बाहर आने के लिए उन्हें बेहद मशक्कत करनी पड़ेगी. भारत ने भी राज्य सरकार को मदद करने की पेशकश की है. साथ ही आजतक की टीम भी वहां मौजूद है जो पल-पल की खबर आप तक पहुंचा रही है.

चिआंग राय के गवर्नर नारोंगसाक ओसोथानकोर्न ने गुरुवार सुबह कहा, ‘पहले हमारे सामने समय को लेकर चुनौती थी लेकिन अब मौसम चुनौती बना हुआ है.’ चिआंग राय क्षेत्र में जल्द ही भारी बारिश होने की संभावना है जिससे जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे थाम लुआंग गुफा परिसर में बच्चों के लिए जोखिम बढ़ सकता है.

चिआंग राय में बीते कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहा है. बचावकर्ता विचार कर रहे हैं कि समूह को सुरक्षित कैसे बाहर निकाला जाए. नारोंगसाक के अनुसार, अगर बारिश रुक जाती है तो संभावना है कि समूह थाम लुआंग गुफा परिसर से बाहर निकल सकता है.

गुफा के प्रवेश द्वारा से लेकर जिस स्थान पर बच्चों और उनके कोच ने शरण ली है, उस स्थान तक पहुंचने में 11 घंटे का समय लगता है. इसमें छह घंटे जाने और पांच घंटे लौटन में लगते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार तक लगभग 128 मिलियन लीटर पानी को पंप के जरिए बाहर निकाला गया.

गोताखोरी भी आसान नहीं

बचाव कार्यों के विशेषज्ञ यह सलाह भी दे रहे हैं कि पानी में मलबा और पेड़ों की ढेरों शाखाएं हो सकती हैं, जिससे बच्चों को चोट भी लग सकती हैं. तैराकी के अलावा बच्चों तक पहुंच के लिए इस पहाड़ी क्षेत्र में खुदाई एक अन्य विकल्प हो सकता है, जो कि बेहद कठिन है क्योंकि इसके लिए भारी औजार चाहिए होंगे. साथ ही वहां पर सटीक जगह पर खुदाई करके बच्चों तक पहुंच बनाना मुश्किल है क्योंकि हो सकता है कि खुदाई करने पर जो रास्ता बने वो कहीं और भी जा सकता है.

कम नहीं हो रहा पानी

गुफा के अंदर पानी बढ़ने से रोकने के लिए प्रवेशद्वार को बंद कर दिया गया है. थाई नेवी गुफा के अंदर जमा पानी निकालने की कोशिशों में जुटी है. कल से अब तक 16 लाख गैलन पानी निकाला जा चुका है, लेकिन वहां के जलस्तर में महज 1 सेंटीमीटर की कमी हुई है. पहाड़ से रिसकर वहां पानी तुरंत भर जा रहा है.

थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून से वहां फंसे हुए हैं. ऐसा अनुमान है कि उन्होंने भारी बारिश की वजह से गुफा में शरण ली थी और बारिश की वजह से गुफा का प्रवेश द्वारा अवरुद्ध हो गया. इन बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button