दिल्ली के 25 स्कूलों में Project धूप की शुरुआत

अब हम जिस समाचार का विश्लेषण करेंगे वो आपके बच्चों की स्वास्थ्य से जुड़ी समाचार है इसलिए राष्ट्र के हर माता-पिता को इस ख़बर को बहुत ध्यान से देखना चाहिए चिंता की बात ये है कि Vitamin D  की कमी की वजह से हमारे राष्ट्र के बच्चों की हड्डियां बहुत कमज़ोर हो चुकी हैं ज़्यादातर मां-बाप को, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है राष्ट्र में स्कूली बच्चों में Vitamin D  की कमी को देखते हुए Food Safety and Standards Authority of India ने एक सर्वे किया जिसमें ये पाया गया कि राष्ट्र के स्कूलों में पढ़ने वाले 90 फीसदी बच्चों की हड्डियां कमज़ोर हैं जबकि दिल्ली के बच्चों में ये समस्या 90 से 98 फीसदी तक है  ये राष्ट्र के भविष्य के लिए बहुत चिंता की बात है क्योंकि कमज़ोर हड़्डियों वाले बच्चे हिंदुस्तान को सुपरपॉवर बनाने की ज़िम्मेदारी नहीं उठा सकते हैं

Image result for दिल्ली के 25 स्कूलों में Project धूप की शुरुआत

बच्चों में Vitamin D की कमी का सबसे बड़ा कारण हैसूर्य की रोशनी से दूर होना यानी धूप में ना रहने की वजह से बच्चों की हड्डियां कमज़ोर हो रही है Vitamin D की कमी को 90 फीसदी तक, सूर्य की रोशनी से पूरा किया जा सकता है  सबसे अच्छी बात ये है कि ये सुविधा आपको मुफ़्त में उपलब्ध है  इसके लिए आपको थोड़ी देर के लिए धूप में जाना होता है लेकिन इसके बावजूद बच्चों में Vitamin D की कमी है

आजकल- घरों  स्कूलों में Air-Conditioned वातावरण है ऐसे में बच्चों का धूप से संपर्क कम हो जाता है इसके अतिरिक्त बच्चों को Video Games  Smart Phones पर Game खेलने की आदत पड़ गई है अब वो मैदान में पसीना बहाने के बजाए AC की ठंडी हवा में खेलना ज़्यादा पसंद करते हैं  अगर आपके बच्चों में इस तरह की आदतें हैं तो आपको सावधान होने की ज़रूरत है

FSSAI ने इस समस्या को देखते हुए दिल्ली के 25 स्कूलों में   Project धूप  की शुरूआत की है, इसके तहत स्कूलों में प्रातः काल की Assembly का समय बदलकर, प्रातः काल 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे के बीच करने की सलाह दी गई है  ऐसा करने से बच्चे धूप के संपर्क में आएंगे  जिससे Vitamin D की कमी को दूर किया जा सकता है यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि हिंदुस्तान के ज़्यादातर हिस्सों तापमान बढ़ रहा है ऐसे में 11 बजे से 1 बजे के बीच धूप के संपर्क में आना, आपको परेशान भी कर सकता है

AIIMS की एक स्टडी के मुताबिक धूप लेने का सबसे अच्छा समय प्रातः काल 7 बजे से 9 बजे के बीच होता है क्योंकि तेज धूप में ultraviolet किरणें बॉडी को नुकसान पहुंचा सकती हैं यानी दो एजेंसियों की रिपोर्ट में धूप लेने के समय को लेकर मतभेद है इसके अतिरिक्त इस एजेंसी ने बच्चों की स्कूल ड्रेस को Redesign करने की सलाह दी है यानी स्कूल ड्रेस को ऐसा बनाय़ा जाए जिससे बच्चों के हाथ- पैर  चेहरे पर धूप लग सके बॉडी को पूरी तरह से ढकने पर सूर्य की किरणें स्कीन के संपर्क में नहीं आ पातीं  इससे Vitamin D की कमी हो सकती है  ऐसा नहीं कि ये समस्या सिर्फ़ बच्चों तक ही सीमित है, राष्ट्र के ज़्यादातर लोगों में Vitamin D की समस्या बहुत बड़े स्तर पर है

आसानी से सीख लेता है किशोर दिमाग

एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी संसार में Vitamin supplements का मार्केट 3 लाख करोड़ रूपये का है, इसके अतिरिक्त अकेले Vitamin D का बाज़ार 11 हज़ार करोड़ रूपये का है  इसमें हिंदुस्तान का भाग बहुत बड़ा है इसके अतिरिक्त साल 2016 में पूरी संसार में  Vitamin D की जांच करने वाले Blood Test का बाज़ार करीब 3 हज़ार 200 करोड़ रूपये का था  ये आंकड़ा हर वर्ष बहुत तेजी से बढ़ रहा है यानी ये समस्या बड़ी हो रही है इसका मतलब ये हुआ कि दवा  जांच कंपनियां, आपकी जानकारी की कमी का भरपूर फ़ायदा उठा रही हैं जबकि इस समस्या का उपचार मुफ़्त में उपलब्ध हैबस आपको कुछ समय सूर्य की रोशनी में बिताना है  ये कोई कठिन कार्य नहीं है 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button