दुर्गेश यादव – पालक ठाकुर मामले के तार सचिवालय तक, हिस्ट्रीशीटर के साथ फर्जीवाड़ा गैंग चला रहा सचिवालयकर्मी गिरफ्तार

दुर्गेश यादव – पालक ठाकुर मामले के तार सचिवालय तक
हिस्ट्रीशीटर के साथ फर्जीवाड़ा गैंग चला रहा सचिवालयकर्मी गिरफ्तार

लखनऊ : हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश यादव हत्याकांड और जालसाजी मामले की जांच कर रही पीजीआई पुलिस ने इस ‘खेल’ से जुड़े एक सचिवालय कर्मचारी को भी शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पीजीआई की वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर-12 स्थित जिस मकान से दुर्गेश यादव जालसाजी गैंग चला रहा था, वह मकान इसी सचिवालयकर्मी का है।

  • गिरफ्तार सचिवालय कर्मचारी का नाम अजय यादव है.
  • जो सेक्शन ऑफिसर वित्त विभाग में तैनात है।
  • सूत्रों के अनुसार सचिवालयकर्मी अजय यादव के कमरे से पुलिस ने भारी संख्या में नौकरी संबंधी दस्तावेज, ज्वाइनिंग लेटर,
  • सचिवालय की मोहर समेत तमाम फर्जी कागजात बरामद किए हैं।

पलक ठाकुर और मनीष यादव सहित 6 गये जेल

  • पुलिस के मुताबिक अजय ने ही हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश की सचिवालय में पैठ बनवाई और तमाम अफसरों से जान-पहचान कराई।
  • इसके बाद हिस्ट्रीशीटर बिना रोक-टोक सचिवालय में आने-जाने लगा।
  • पुलिस सचिवालयकर्मी से इस फर्जीवाड़े से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है।
  • बता दें कि बीते बुधवार की तड़के सुबह पलक ठाकुर और मनीष यादव के साथ हाथापाई के दौरान गोली लगने से दुर्गेश यादव की मौत हो गयी थी।
  • दुर्गेश की हत्या के आरोप में पलक ठाकुर और मनीष यादव के अलावा दुर्गेश के चार अन्य साथियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button