नई शिक्षा नीति में स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था में हुए कई बड़े बदलाव

new education policy : बुधवार को कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी दे दी है. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि 34 साल बाद भारत की नई शिक्षा नीति आई है. स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं.
34 साल से नहीं हुआ था कोई बदलाव 
  • प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 34 साल से शिक्षा नीति में परिवर्तन नहीं हुआ था.
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षा नीति को लेकर 2 समितियां बनाई थीं.
  • एक टीएसआर सुब्रमण्यम समिति और दूसरी डॉ. के कस्तूरीरंगन समिति बनाई गई थी.
2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 6600 ब्लॉक्स, 676 जिलों से सलाह लेकर किया गया बदलाव :-
  • उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के लिए बड़े स्तर पर सलाह ली गई.
  • 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 6600 ब्लॉक्स, 676 जिलों से सलाह ली गई कि आप नई नीति में क्या बदलाव चाहते हैं.
  • सरकार की ओर से बताया गया कि नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे.
  • तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर कर सकता है.
  • उच्च शिक्षा में हम 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो में 50 फीसदी तक पहुंचेंगे.
  • इसके लिए मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम लाई जा रही है.
new education policy ये है मुख्य बदलाव :-
  • सरकार की ओर से बताया गया कि आज की व्यवस्था में 4 साल इंजीनियरिंग पढ़ने के बाद या 6 सेमेस्टर पढ़ने के बाद अगर कोई छात्र आगे नहीं पढ़ सकता है तो उसके पास कोई उपाय नहीं है.
  • छात्र आउट ऑफ द सिस्टम हो जाता है.
  • नए सिस्टम में ये रहेगा कि एक साल के बाद सर्टिफिकेट, दो साल के बाद डिप्लोमा, तीन या चार साल के बाद डिग्री मिल सकेगी.
  • सरकार ने बताया कि मल्टीपल एंट्री थ्रू बैंक ऑफ क्रेडिट के तहत छात्र के फर्स्ट,
  • सेकंड ईयर के क्रेडिट डिजीलॉकर के माध्यम से क्रेडिट रहेंगे.
  • जिससे कि अगर छात्र को किसी कारण ब्रेक लेना है और एक फिक्स्ड टाइम के अंतर्गत वह वापस आता है
  • तो उसे फर्स्ट और सेकंड ईयर रिपीट करने को नहीं कहा जाएगा.
  • छात्र के क्रेडिट एकेडमिक क्रेडिट बैंक में मौजूद रहेंगे.
  • ऐसे में छात्र उसका इस्तेमाल अपनी आगे की पढ़ाई के लिए करेगा.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button