नेपोटिस्म को लेकर इस एक्टर का बड़ा खुलासा कहा, “सरनेम के दम पर 25 साल तक इंडस्ट्री में…”

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज आश्रम को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने एक संत का रोल प्ले किया है। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में बॉबी देओल के परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है।

इसके अलावा एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। अब उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हमारे माता-पिता हमें अच्छी शिक्षा, परवरिश, सब कुछ देते हैं. जब बच्चे बड़े होते हैं, तो डॉक्टर की इच्छा अपने बच्चे को डॉक्टर बनाने की होती है, वैसा ही हर क्षेत्र के लिए है.

फिर चाहे बिजनेसमेन हो, मीडिया बैरन हो या एक उद्योगपति, सभी चाहते हैं कि उनके बच्चे उनके नक्शेकदम पर चलें. मेरे पिता अभिनेता हैं, इसलिए उन्होंने हमारे लिए वही सोचा. शुरुआत में इसका फायदा होता है, लेकिन उसके बाद की यात्रा तो अकेले ही करनी पड़ती है.

बॉबी ने आगे कहा, मैं अपने करियर की शुरुआत से ही प्रकाशजी के साथ काम करने की कोशिश कर रहा हूं. वो एक अनुभवी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हैं. इसलिए जैसे ही मुझे उनके ऑफिस से मिलने के लिए फोन आया, मैं बहुत उत्साहित था. उन्होंने मुझे कहानी सुनाकर यह किरदार निभाने के लिए कहा तो मैं आश्चर्यचकित था क्योंकि किसी ने कभी सोचा ही नहीं था कि मैं ऐसे चरित्र भी निभा सकता हूं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button