नोविचोक नर्व एजेंट के संपर्क में आई ब्रिटिश महिला की मौत

लंदन। दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड में नर्व एजेंट ‘नोविचोक’ के संपर्क में आने वाली महिला डॉन स्ट्रगेस की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. स्ट्रगेस की मृत्यु पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि इस मौत से ‘स्तब्ध’ हैं। डॉन स्ट्रगेस उन दो लोगों में एक थीं जो पिछले हफ्ते सेलिसबरी प्रांत के समीप अमेसबरी में नर्व एजेंट के संपर्क में आने के बाद बीमार पड़ गईं थीं.

टेरीजा मे ने कहा, ‘पुलिस और सुरक्षा अधिकारी इस घटना के पीछे के तथ्यों का पता लगाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. अब इसे एक हत्या मान कर जांच की जा रही है.’

उन्होंने स्ट्रेगस के रिश्तेदारों और प्रियजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की. स्ट्रगेस के तीन बच्चे थे. बताया जा रहा है कि स्ट्रगेस और चार्ली रोले उसी नर्व एजेंट के संपर्क में आए थे जिसका इस्तेमाल मार्च में रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया पर रसायनिक हमला करने के लिए किया गया था.

इस घटना के बाद रूस और ब्रिटेन के कूटनीतिक संबंधों में खटास पैदा हो गई थी. माना जा रहा है कि स्ट्रगेस और रोले ने एक डिब्बे को छुआ था जिसमें नोविचोक मौजूद था. इस हमले का मार्च में हुए हमले से कोई संबंध है या नहीं, यह बात अब जांच का मुख्य बिंदु है.

ब्रिटेन की आंकवादरोधी पुलिस के प्रमुख असिस्टेंट कमिश्नर नील बसु ने स्ट्रगेस की मौत को स्तब्ध करने वाला और दुखद समाचार बताया. उन्होंने एक बयान में कहा कि स्ट्रगेस के साथ बीमार पड़ने वाले दूसरे व्यक्ति की हालत भी नाजुक बनी हुई है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button