पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता के ट्वीट से पार्टी में दरार के मिले संकेत, बाद में दी सफाई

कोलकाता। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अगले हफ्ते राज्य के दौरे पर आने से पहले बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई में दरार खुलेआम सामने आ रहा है. पार्टी उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने नेतृत्व से आग्रह किया है कि राज्य के लिए नेता का ‘‘ चुनाव ’’ करें न कि ‘‘ चयन ’’ करें. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार ने मंगलवार (19 जून) से किए गए कई ट्वीट में कहा कि राज्य बीजेपी में संकट का समाधान पार्टी अध्यक्ष का ‘‘ चुनाव ’’ करके किया जा सकता है , न कि किसी का ‘‘ चयन ’’ करके.

मीडिया से बात करते हुए चंद्र कुमार बोस ने कहा, ”बीजेपी के भीतर लोकतंत्र हैं यहां कांग्रेस की तरह तानाशाही नहीं है, मुझे विश्वास है कि प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव पदों पर चुनाव होंगे. इससे कोई सवाल नहीं उठेंगे कि इन पदों पर कौन नियुक्त हुआ है? ”

राज्य बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष का कार्यकाल दिसम्बर में खत्म होने वाला है. बोस ने एक ट्वीट में लिखा , ‘‘नेतृत्व मुद्दे पर बंगाल बीजेपी में संकट का हल पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करके किया जा सकता है न कि किसी का चयन करके. जिलों और कोलकाता में मतपत्र के माध्यम से निर्णय होने दिया जाए कि कौन पार्टी को जीत की राह पर ले जाएगा. वर्तमान में निराशाजनक स्थिति है. ’’

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , ‘‘ बंगाल बीजेपी में नेतृत्व संकट की अफवाहों का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए. मामला पिछले छह महीने से सार्वजनिक है. बंगाल बीजेपी बंगाल के लोगों के लिए तभी काम कर सकती है जब पार्टी में अंदरूनी लोकतंत्र बहाल हो. ’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , ‘‘ मैंने इसे सार्वजनिक नहीं किया है. बंगाल अध्यक्ष ने एक आम सभा में कहा कि वह दिसम्बर 2018 तक पद पर रहेंगे . पर्यवेक्षकों ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 तक पद पर रहेंगे. दूसरे लोग कहते हैं कि पंचायत चुनाव 2018 तक रहेंगे. मैं सच्चाई जानने का प्रयास कर रहा हूं. ’’

बता दें कि चंद्र कुमार बोस पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की तरफ से सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे थे. चंद्र कुमार बोस नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से आते है. वह नेताजी के पड़पोते हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button