पहली बार ऑयलैशेस खरीदने जा रही हैं तो एक बार इन बातों को जरुर जान ले

If you are going to buy oilseeds, then you must know these things once :- लड़कियाँ अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कुछ भी करती है।
  • अगर आप किसी को नकली आईलैशेज लगाए हुए देखती होंगी.
  • तो यकीनन आपका मन भी करता होगा कि आप भी इसी तरह नकली आईलैशेज लगाकर अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाएं।
  • लेकिन नकली आईलैशेज खरीदना आपके लिए एक टफ टास्क हो सकता है।
  • एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट सस्ती व हल्की आईलैशेज को भी अपने एक्सपीरियंस के कारण बेहद आसानी से परफेक्टली अप्लाई कर सकता है.
  • वहीं अगर आप बिगनर है तो आपको हल्की क्वालिटी की आईलैशेज को अप्लाई करने में परेशानी हो सकती है।
  • इसलिए बेहतर होगा कि आप शुरूआत में नकली आईलैशेज खरीदते समय पैसों के बारे में न सोचें और एक अच्छी ब्रांडेड कंपनी का ही आईलैशेज खरीदें।ट्रांसपेरेंट हो लैश बैंड :- बाजार में ब्लैक लैश बैंड के साथ बेहतरीन नकली आईलैशेज मौजूद हैं,oilseeds
  • लेकिन बेहतर होगा कि आप ऐसी आईलैशेज का चयन करें.
  • जिसमें बैंड ट्रांसपेरेंट हों।
  • oilseedsवहीं अगर आईलैशेज ग्लू की बात करें.
  • तो आप ट्रांसपेरेंट की जगह ब्लैक आईलैशेज का ग्लू का इस्तेमाल करेंगी तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
  • दरअसल, जब आप ट्रांसपेरेंट ग्लू को आंखों पर लगाती हैं.
  • तो उससे एक व्हाइटिश शीन नजर आती है, जिससे आपकी आंखें अननेचुरल लगती हैं
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button