पाक को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से संदेश, कभी भी घुस सकते हैं लाहौर: RSS

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को यह संदेश गया है कि भारत ‘किसी भी वक्त लाहौर में घुस सकता है.’ आरएसएस नेता ने शनिवार को नागपुर में ‘देश के वर्तमान हालात’ पर एक व्याख्यान देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार के कार्यकाल में कम से कम 300 आतंकवादियों का सफाया किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने कश्मीर में सरकार बनाई और हम 3-4 महत्वपूर्ण काम करने में सफल भी रहे. जब काम हो गया तब हमने सरकार का साथ छोड़ दिया, हमने कुर्बानी दी.’

इंद्रेश ने कहा, ‘गठबंधन में हमने आतंकविरोधी अभियान चलाए. जिसमे 250 से 300 आतंकवादी मारे गए. सेना, पुलिस, एनआईए और खुफिया ब्यूरो को (आतंकवाद) आर्थिक मदद मुहैया कराने वाले नेटवर्ट का सफाया करने के लिए पूरी तरह से छूट दी गई.’

आरएसएस नेता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जम्मू-कश्मीर सरकार के सहयोग के बिना संभव नहीं था. हालांकि इसमें उन्होंने पीडीपी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, ‘हमने सर्जिकल स्ट्राइक की. यह पाकिस्तान को एक संदेश था कि हम किसी भी वक्त लाहैर में घुस सकते हैं, इसलिए सावधान रहो.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button