प्रतापगढ़ में सपा नेता पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई…

SP leader sabhapati Yadav attached assets worth 1 crore 61 lakh Pratapgarh:- प्रतापगढ़ में सपा नेता पर हुई बड़ी कार्रवाई, कोरोड़ों की संपत्ति कुर्क…

SP leader sabhapati Yadav attached assets worth 1 crore 61 lakh Pratapgarh

SP leader sabhapati Yadav :-

प्रतापगढ़ में सपा नेता पर बड़ी  कार्रवाई

सपा नेता व प्रमुख पति की 1 करोड़ 61 लाख की संपत्ति कुर्क,

आरपीजे यादव डिग्री, इंटर,और बालिका कालेज को प्रशासन ने किया कुर्क,

पुलिस ने गांव में मुनादी करने के बाद की कुर्क की कार्यवाई,

आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित धन से कॉलेज बनाने का सपा नेता सभापति यादव पर आरोप,

आसपुरदेवसरा ब्लॉक प्रमुख पति और थाने का टॉपटेन अपराधी है सपा नेता सभापति यादव,

हत्या, लूट, समेत कई संगीन धाराओं में दर्ज है सपा नेता के ऊपर 50 मुकदमे,

आसपुरदेवसरा थाना के बिनैका गांव का मामला,

जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने सपा नेता की अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति को कुर्क कर लिया। करीब एक करोड़ 61 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। सपा नेता के आरपीजे यादव इंटर व डिग्री कॉलेज के साथ ही चिल्ड्रेन स्कूल को भी कुर्क करते हुए एसडीएम को प्रशासक बनाया गया है।
आसपुर देवसरा थाने के टापटेन अपराधी सपा नेता व आसपुर देवसरा ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव के पति सभापति यादव के खिलाफ 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है। पुलिस ने जांच के बाद जिला प्रशासन को इसके अवैध रूप से संपत्ति बनाने की रिपोर्ट दी थी। इस पर डीएम डा. रुपेश कुमार ने दस अगस्त को अवैध तरीके से बनाई गई संपत्तियों को कुर्क करने का निर्देश दिया था।

स्कूल व कालेज की कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये है

  • गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद व पट्टी एसडीएम भारी फोर्स लेकर विनैका पहुंचे।
  • देवसरा थाने के टापटेन अपराधी व वांछित सपा नेता ब्लाक प्रमुखपति सभापति यादव के खिलाफ 14 (1) गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई करते हुए 1,61,08,963 रुपये की संपत्ति जब्त कर ली।
  • एएसपी सुुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभापति ने विनैका में आठ गाटा संख्या पर अवैध तरीके से कब्जा कर स्कूल व कालेज बनवाया था।
  • उसने संगठित होकर अपराधों के जरिए 22 लाख 87 हजार रुपये में जमीन क्रय की थी।
  • वर्तमान समय में इसकी कीमत 50 लाख से अधिक है।
  • जमीन पर बनाए गए स्कूल व कालेज की कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये है।

सभापति यादव के ऊपर 50 मुकदमे दर्ज हैं

  • इसकी आय का उसके पास कोई श्रोत नहीं है।
  • सभापति यादव के ऊपर 50 मुकदमे दर्ज हैं।
  • उसके द्वारा 1999 से लगातार गंभीर अपराध किया जा रहा है।
  • उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, कूटरचना समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं।
  • अवैध तरीके से कमाई गई संपित्त को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।

जिलाधिकारी डॉ. रुपेश कुमार ने बताया…

  • सभापति यादव गैंगेस्टर का आरोपी था।
  • उसने अपराधों के जरिए अवैध रूप से संपत्ति बनाई थी।
  • शासन के आदेश पर अवैध रूप अपराधों के जरिए
  • संपत्ति बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button