फतेहपुर : कर्ज के बोझ तले दबा था किसान, सूदखोरों से भी था परेशान, फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहपुर : फतेहपुर जिले में कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव के बाहर नहर किनारे पेड़ से लटकता किसान का शव मिला। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव की है।

मृतक किसान राम सेवक के भांजा नितेश ने बताया कि वह परदेश में रहकर काम किया करते थे। बेटी की शादी में गांव के साहूकारों से कर्ज लिए थे। इसके अलावा बैंक से भी कर्ज लिए थे। लॉक डाउन में काम धंधा बंद हुआ तो वह गांव वापस चले आए। साहूकारों द्वारा कर्ज मांगने से वह बहुत परेशान रहते थे। कर्ज के बोझ के चलते उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सीओ सिटी संजय शर्मा ने बताया कि किसान की आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने गांव के बाहर फांसी लगाकर खुदकुशी की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों के तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button