फिल्म इंडस्ट्री के बारे में किया घटनाक्रम उजागर

सड़क पर कपड़े उतारकर कास्टिंग काउच का विरोध करने वाली तेलुगू एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने एक बड़ा खुलासा किया है. इंडिया टुडे को दिए साक्षात्कार में उन्होंने आरोप लगाया है कि एक शीर्ष तेलुगू फिल्म निर्माता के बेटे ने उसे स्टूडियो में सेक्स करने के लिए मजबूर किया. उन्होंने आगे कहा, ‘स्टूडियो सेक्स के लिए प्रयोग किया जाने वाला सबसे सुरक्षित जगह है. बड़े निर्देशक, निर्माता नायक स्टूडियों को वेश्यालय के रूप में प्रयोग करते हैं. यह एक रेड लाइट क्षेत्र की तरह है.‘ उन्होंने यह भी दावा किया कि डायरेक्टर  एक्टर अभिनेत्रियों को फिल्म निर्माता  राजनेताओं के साथ सोने के लिए मजबूर करते हैं.
हालांकि श्री रेड्डी ने उस शख्स का नाम जाहिर नहीं किया  बोला कि समय आने पर वह तस्वीरों समेत उसका नाम बताएंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं एक पीड़ित हूं, एक फिल्म निर्माता के बेटे ने स्टूडियो में मेरा प्रयोग किया. स्टूडियो सरकारी है जो कि उस लड़के को दिया गया है.‘ श्री रेड्डी ने सवाल उठाते हुए कहा ‘सरकार स्टूडियो क्यों दे रही है?’ श्री रेड्डी ने सहेज कर रखे साक्ष्यों को ब्रह्मास्त्र करार देते हुए आगे बताया- ‘वह मुझे स्टूडियो में ले जाया करता था  मेरे साथ सेक्स करता था. वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले एक टॉप प्रोड्यूसर का बेटा है.
श्री रेड्डी ने कहा, ‘उत्तर इंडियन अभिनेत्रियों को सरलता से कार्य मिल जाता है क्योंकि वे सेक्शुअल फेवर के लिए राजी हो जाती हैं. श्री ने आरोप लगाया कि टॉलीवुड में मूल निवासी तेलुगू अभिनेत्रियों को कोई मौका नहीं दिया गया. पिछले 10-15 सालों से, हम केवल नायिका के रूप में उत्तर इंडियनलड़कियों को देख रहे हैं. तेलुगू लड़कियों को क्यों नहीं? बहुत सारे लोग यह कह रहे हैं कि ये उत्तर इंडियन लड़कियां जो दूसरे राज्यों से आ रही हैं, वे उन्हें सेक्शुअल फेवर देती हैं.
बता दें कि श्री रेड्डी ने हाल ही में कॉस्टिंग काउच का कड़ा विरोध किया करते हुए बीच सड़क पर टॉपलेस हो कर प्रदर्शन किया था. श्री रेड्डी ने बंजारा हिल्स में तेलुगू फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के सामने विरोध दर्ज कराया था. साथ ही उनका कहना था कि फिल्म इंडस्ट्री में लोकल कलाकारों को पर्याप्त मौका नहीं मिल पा रहा है. हालांकि, तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और श्री रेड्डी के विरूद्ध इंडियन दंड संहिता की धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
अभिनेत्री ने बताया कि तीन फिल्मों में कार्य करने के बाद भी उन्हें मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (MAA) की मेंबरशिप नहीं दी गई. श्री रेड्डी ने कई चौंकाने वाले खुलासे भ किए. उन्होंने बोला कि, ‘इंडस्ट्री के कई फिल्ममेकर्स को उन्होंने अपनी न्यूड फोटोज़  वीडियोज भी भेजे थे. ये सब फिल्ममेकर्स ने डिमांड किया था. इसके बावजूद उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया  उन्हें किसी भी फिल्म में कार्य नहीं दिया. इंडस्ट्री में 75 फीसदी भूमिका के लिए एक अभिनेत्री को कुछ न कुछ अदा करना पड़ता है.’ श्री ने  “Mee Too” मूवमेंट के तहत बिना किसी का नाम लिए बताया था कि फिल्म में भूमिका एक्सचेंज करने के लिए उनसे एक महिला ने सेक्शुअल फेवर मांगा था.
श्री रेड्डी के सेमी न्यूड होकर विरोध करने के बाद डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर हैंडल से लिखा है जिसमें उन्होंने बोला है कि, ‘श्री रेड्डी नेशनल सेलेब्रिटी बन गई हैंमुंबई में लोग पवन कल्याण (साउथ के सुपरस्टार) तक को नहीं जानते लेकिन वो भी श्री रेड्डी के बारे में बात कर रहे हैं.’ श्री रेड्डी ने रामगोपाल वर्मा के इस ट्वीट का जवाब आभार जताते हुए इमोजी से दिया.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button