फेस में वैक्सिंग करवाने से पहले एक बार जरुर जान ले इससे होने वाले नुकसान

Before getting waxing in the face, you must know the damage once:-

  • हम में से बहुत सी महिलाओं के हार्मोनल अनबैलेंस की वजह से चेहरे पर बाल होते हैं,
  • चेहरे पर बाल होना वास्तव में कई बार शर्मनाक महसूस कराते है, क्‍योंकि लोग इसका मजाक उड़ाने लगते है।
  • चे‍हरे के घने गहरे अनचाहे बाल महिलाओं की सुंदरता में बाधा पहुंचाते है।
  • चेहरे पर भी काफी बाल होते हैं। बाल कम हों और.
  • उनकी ग्रोथ अधिक न हो तो उसे थ्रेड से निकाला जा सकता है,
  • लेकिन जब ग्रोथ बहुत अधिक हो तो वैक्स का इस्तेमाल करना पड़ता है।
  • फेस में वैक्सिंग करवाने के पहले कुछ बायतो को सुनिश्चित कर ले,

Before getting waxing in the face, you must know the damage once:-

  • इससे आप बाद में होने वाली तकलीफ से भी बच सकेंगे, ये अआप्के लिए बेहद जरुरी है,
  • अगर ऐसे मे से एक भी बिंदु पर अगर आप वैक्सिंग के समय किसी भी बात से असंतोष हो तो हमारी सलाह ये ही है,
  • की इस ओर आप आगे न बढे , आइये जाने-पार्लर में जो आपको अटेंड कर रहा हो.
  • उसके हाथ वैक्सिंग करने से पहले बिल्कुल साफ होने चाहिएं.-आप जिस हिस्से में वैक्सिंग करनी है,
  • वह भी पूरी तरह साफ होना चाहिए.-वैक्सिंग कराने से एक दिन पहले स्किन की स्क्रबिंग करें.
  • यह मृत स्किन को बाहर निकाल देती है.अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है,
  • तो आप फेस वैक्सिंग न ही करवाए , क्योकि आपको वैक्सिंग के बाद दाने आने की पूरी सम्भावना है.
  • और सूजन भी हो सकती हैकम सेंसिटिव स्किन के लिए मेंथोल टोनर साथ में रखे और पैच टेस्ट करने के बाद ही फेस वैक्सिंग करे।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button