बजाज प्लैटिना 100 ES का नया वेरियंट मार्किट में हुआ लांच, जानिए इसका मूल्य

बजाज प्लैटिना 100 ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) को नया डिस्क वेरियंट मिलने की खबर थी। बजाज ने अब यह नया वेरियंट कन्फर्म कर दिया है और इसकी कीमतों की घोषणा कर दी है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले प्लैटिना 100 के डिस्क वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,698 रुपये है।

बजाज प्लैटिना के बेस मॉडल 100 का KS (किक स्टार्ट एलॉय) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,464 रुपये रखी गई है. ये बाइक LED DRL, टैंक पैड जैसे फीचर्स से लैस है. इसमें चौड़े रबर फुटपैड्स और लंबी सीट दी गई है.

फ्रंट ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट का वजन 117.5 किलो है. बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके अलावा यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.बजाज प्लैटिना 100 ES के फ्रंट ड्रम ब्रेक मॉडल के मुकाबले नया वेरियंट 2,221 रुपये महंगा है। बजाज की इस सस्ती बाइक की देश भर में बुकिंग्स और डिलीवरी शुरू हो गई है।

बजाज ने दावा किया है कि 240mm फ्रंट डिस्क इस 100cc बाइक के ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाएगी. दूसरे वेरिएंट्स में 130mm यूनिट्स दिए गए हैं. इसके अलावा 110mm रियर ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड है. दोनों ही ब्रेक्स ASB या CBS के साथ लिंक्ड हैं. बाइक का 102cc, DTS-i, सिंगल-सिलिंडर इंजन 7.9hp का पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button