आजमगढ़ : तेज बारिश के चलते ध्वस्त हुआ कच्चा मकान, दब कर हुई महिला की मौत

कल से हो रही तेज बारिश के चलते थाना तहबरपुर क्षेत्र के शंभूपुर गांव में आज सुबह एक कच्चा मकान गिर गया जिसमें गरिमा देवी की दबने से मौत हो गई।

आजमगढ़ : कल से हो रही तेज बारिश के चलते थाना तहबरपुर क्षेत्र के शंभूपुर गांव में आज सुबह एक कच्चा मकान गिर गया जिसमें गरिमा देवी की दबने से मौत हो गई।

मकान गिरने की सूचना पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने आनन-फानन मलबे को हटाकर मलबे में दबे पुत्र संतोष व पशुओं को बाहर निकाला।

मृतिका के पुत्र संतोष उपाध्याय का कहना है कि यह मकान बहुत पहले से जर्जर है आवास के लिए दर-दर भटकता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.  ग्राम प्रधान से भी करीब 5 बार आवेदन कर चुका व तहसील पर भी आवेदन कर चुका। जिसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

वहीं पर मामले की सूचना पा कर तहबरपुर पुलिस के साथ-साथ तहसीलदार निजामाबाद ने पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है. जिससे कि इस परिवार को मदद मिल सके. वही ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव का कहना है कि यह परिवार निहायती गरीब है आवास के लिए मेरे तरफ से भी चार-पांच बार आवेदन किया जा चुका है. जिसके बाद भी अभी आगे से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button