बरेली- महिला ने BJP सभासद पर लगाया ये गंभीर आरोप…

BJP councilor woman made serious allegations Bareilly:- बरेली- महिला ने BJP सभासद पर लगाया ये गंभीर आरोप…

BJP councilor woman made serious allegations Bareilly

BJP councilor woman made serious allegations Bareilly:-
  • बरेली. बहेड़ी में विवाहिता ने बीजेपी सभासद पर लगाया दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का आरोप ।
  • तीन पहले विवाहिता जहर देकर मारने की कोशिश ।
  • चार दिन से विवाहिता लगा रही है बहेड़ी कोतवाली के चक्कर ।

दरअसल बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सभासद व उसके पति दहेज़ में कार न मिलने के कारण ससुराल वाले उसे आये दिन प्रताड़ित करते है ।

यही नहीं तीन दिन पहले विवाहिता को जहर देकर मारने की भी कोशिश की गई थी।

विवाहिता ने बताया की 11 अप्रैल 2016 को उंसकी शादी बहेड़ी के जाझुनागर में बीजेपी सभासद त्रिवेणी लाल के पुत्र अरविंद के साथ हुई थी

जिसमें उसके पिता गंगाराम ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज़ में मोटर साइकिल फ्रिज वाशिंग मशीन आदि समान व पांच लाख नगद दिया था ।जिसके बाद विवाहिता के 2 बर्ष की बेटी भी हुई है ।

लेकिन उसके ससुर त्रिवेणी लाल के बहेड़ी नगर पालिका में सभासद बनने के बाद से ससुराल वाले कार देने की मांग करने लगे ।

यहां दो दिन पहले उसे जहर देकर मारने की कोशिश भी करी गई लेकिन मायके वाले उसे लेकर डॉक्टर के पास ले गए जहां उसकी जान बच गई।

  • विवाहिता कहना है कि उसके ससुर बीजेपी से सभासद है
  • और मै चार दिन से बहेड़ी कोतवाली के चक्कर काट रही हु
  • लेकिन पुलिस उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हो
  • बल्कि पुलिस कहती है कि राजीनामा कर लो ।
  • फिलहाल विवाहिता युवती आज भी बहेड़ी कोतवाली से खाली लौट जाना पड़ा।
बीजेपी सभासद पर लगाया दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
  • बरेली. बहेड़ी में विवाहिता ने बीजेपी सभासद पर लगाया
  • दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का आरोप ।
  • तीन पहले विवाहिता जहर देकर मारने की कोशिश ।
  • चार दिन से विवाहिता लगा रही है बहेड़ी कोतवाली के चक्कर ।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button