बलिया- पकड़ा गया मगरमच्छ, एसडीएम ने किया पुरस्कृत…

Crocodile caught SDM rewarded BAIRIA Ballia:- बैरियां. गंगापुर सुरेमनपुर गांव के नौजवानों ने आधी रात में घाघरा के छाड़न से निकलकर खेतों में विचरण कर रहे चार मगरमच्छों में से एक मगरमच्छ को पकड़ लिया है. मगरमच्छ को देखने के लिए रात से ही काफी भीड़ जमा हो गई है.

Crocodile caught SDM rewarded BAIRIA Ballia :-

बता दें कि 9 अगस्त को पहली बार बैरिया ब्लाक अंतर्गत हनुमानगंज बंधे के नीचे घाघरा के छाड़न में पशु चराने वालों ने छाड़न के किनारे चार मगरमच्छों को देखा था. गांव में दहशत फैल गई थी.

13 अगस्त को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

  • इसकी सूचना वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा दी गई.
  • 13 अगस्त को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
  • वहां टीम के पहुंचने के पहले ही पड़ोसी गांव के वनरक्षक पवन तिवारी ने केवल एक मगरमच्छ को देखा था.
  • जब वन अधिकारी पहुंचे तो वहां ग्रामीणों से यह कहे कि घाघरा के बाढ़ का पानी बढ़ने वाला है.
  • तीन-चार दिन देख ले. पानी बढ़ जाएगा तो यह खुद ब खुद मुख्य नदी में चला जाएगा।
  • हमारे पास जाल वगैरह नहीं है।
  • अगर फिर भी मुख्य नदी में नहीं गया तो हम कोई व्यवस्था करेंगे.

ग्रामीणों ने रस्सी से मगरमच्छ को घेरकर पकड़ लिया

  • इधर शनिवार/रविवार की दरमियानी रात हनुमानगंज से लगभग 3 किलोमीटर दूर गंगापुर सुरेमनपुर गांव के मक्के के खेत में रखवाली कर रहे किसान ने खेत में विचरण करते मगरमच्छ को देखकर शोर मचाया.
  • टॉर्च के रोशनी में गंगापुर के आधा दर्जन उत्साही नौजवानों ने खेत को घेरने के लिए लगाई गई रस्सी से मगरमच्छ को घेरकर पकड़ लिया।
  • और बांधकर गांव में ले आए. ग्रामीणों ने रात में क्षेत्राधिकारी को सूचना दी.
  • तब उन्हें बताया गया कि एक 8 घंटे में वन विभाग के लोग पहुंच जाएंगे.
  • इस बार भी मौके पर पहले वनरक्षक पवन तिवारी पहुंच गए.
  • ग्रामीणों ने मगरमच्छ को बांध रखा है
  • अभी तीन और मगरमच्छ देखे जाने का दावा करते हुए ग्रामीणों में इस बात को लेकर भय का माहौल है।
  • की अब तो मगरमच्छ घाघरा का झाड़न छोड़कर खेत में विचरण करने लगे हैं।
  • कहीं कोई खतरा न उत्पन्न हो जाए.

मगरमच्छ को पकड़ने वाले नौजवानों को किया गया सम्मानित

  • बैरियां एसडीएम सुरेश कुमार तथा एसएचओ संजय कुमार त्रिपाठी त्रिपाठी, वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी के के तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन मौके पर पहुंचे।
  • नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मगरमच्छ को पकड़ने वाले नौजवानों को ₹12000 देकर सम्मानित किया।
  • वन विभाग के लोग मगरमच्छ को ले जाकर माझी जयप्रभा सेतु घाघरा नदी में छोड़ दिए
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button