बस्ती : कब्र से निकालकर 5 वर्षीय मासूम के शव को भेजा गया पोस्टमार्टम…

बस्ती : महज होशियार होने पर एक 5 साल के मासूम बच्चे की पटक पटक कर हत्या कर दी गई. मृतक बच्चे के परिवार की शिकायत के बाद आरोपी युवक सुभाष को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब डीएम के निर्देश के बाद बच्चे के शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

  • पैकोलिया थाना क्षेत्र के कुर्दा गांव में आदर्श यादव नाम की एक मासूम बच्चे की गांव के ही मनबढ युवक महेश चन्द्र उर्फ सुभाष ने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी.
  • की उसे लगता था कि यह बच्चा गांव का सबसे होशियार बच्चा है.
  • आगे चलकर अधिकारी बनेगा और इसी वजह को लेकर सुभाष ने अपने घर के छत पर बुलाकर पटक कर मौत के घाट उतार दिया।
  • इस पूरी घटना को दुर्घटना मान कर परिजनों ने पुलिस में शिकायत करने के बजाए चुपचाप बैठ गए.
  • लेकिन धीरे-धीरे जब सच्चाई की जानकारी हुई तो मृतक बच्चे के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी.
  • जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया।
  • मृत बच्चे आदर्श के माता-पिता ने बताया कि जब उनके बच्चे को गंभीर चोट लगी.
  • तो उन्हें लगा कि यह दुर्घटना है और वे उस को इलाज के लिए फैजाबाद ले जा रहे थे.
  • लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई और वे लोग लाश को वापस गांव लाए और दफन कर दिया।

  • 3 दिन बाद जब यह मामला चर्चा में आया तो परिजन आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे और मौके पर खुद स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर जांच किया।

जिसमें आरोप सही पाए गए इसके बाद कार्रवाई शुरू हो गई:-

  • घटना 4 सितंबर दिन में करीब 12 बजे की है और परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत 9 सितंबर को किया।
  • शिकायत मिलने के बाद पैकोलिया थाने की पुलिस हरकत में आई और तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सुभाष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और थाना अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने शव को कब्र से बाहर निकालने के लिए जिलाधिकारी से आदेश लेकर शव को निकालने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई।
  • जिसके तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार हरैया चंद्रभूषण प्रताप की मौजूदगी में बच्चे की शव कब्र से निकाली गई.
  • पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button