बागी बलिया की धरती का लाल, ला रहा है राफेल का “भौकाल”….

wing commander Manish Singh Ballia:- बलिया. दुश्मन देश की नींद उड़ा देने वाला फ्रांस से आ रहे पांच लड़ाकू राफेल विमानों के दल में बलिया का भी एक जांबाज विंग कमांडर मनीष सिंह शामिल है।

wing commander Manish Singh Ballia five fighter Rafale aircraft France

wing commander Manish Singh Ballia:-

मनीष के राफेल उड़ाकर भारत लाए जाने से बकवा गांव में खुशी की लहर। मिठाईया बांटी जा रहीं है, पटाखे फोड़ दीवाली मनाई जा रही है।

माँ ने कहा देस भक्ति के लिए जन्म लिया मनीष तो फौजी भाई ने कहा बचपन मे ही उड़ती हुई जहाज को देख कहता था.

एक दिन उड़ाऊंगा जहाज। तो बचपन के दोस्त ने कहा बचपन से ही था एयरफोर्स में जाने का शौख।

इस कोरोना काल मे भी जश्न का माहौल की तस्वीर देखिये पटाखे छोड़ दीवाली मनाई जा रबी है तो पूरे गांव में मिठाईया बांटी जा रही है.

यह तस्वीरे वायु सेना के पायलटों का जो दल फ्रांस से राफेल विमान ला रहा है,

उसमें बलिया जिले के बकवा गांव का रहने वाला विंग कमांडर मनीष सिंह का पैतृक गांव है।

फौजी परिवार से ताल्लुक रखने वाला मनीष में पिता ,बाबा, भाई, सभी रिटायर्ड फौजी है।

विंग कमांडर के भाई अनीश की माने तो मनीष सैनिक स्कूल कुंजपुरा हरियाणा से शिक्षा लेने के बाद वायुसेना में मनीष का चयन एनडीए के जरिये हुआ था।

वह 2003 में बतौर फ्लाइट लेफ्टिनेंट वायुसेना में भर्ती हुए थे।

राफेल उड़ाने का प्रशिक्षण लेने के फ्रांस भेजा गया था

  • फिलहाल विंग कमाण्डर हैं। इससे पहले वह गोरखपुर में तैनात थे।
  • उन्हें राफेल उड़ाने का प्रशिक्षण लेने के फ्रांस भेजा गया था।
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद राफेल को भारत लाने वाले दल में उनका चयन होना।
  • पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है।

मनीष के पिता मदन सिंह को अपने बेटे पर गर्व है

  • दो भाई और दो बहन में सबसे बड़े मनीष है।
  • मनीष के राफेल उड़ाकर भारत लाए जाने से बकवा गांव में खुशी की लहर है।
  • मनीष के पिता मदन सिंह को अपने बेटे पर गर्व है।
  • बचपन से ही वह उड़ते हुए जहाज को देक्जता था
  • तो कहता था एक दिन बड़ा होकर हेलीकाप्टर उड़ाएगा।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button