बाफ्टा क्रॉफ्ट अवॉर्ड्स 22 अप्रैल को होंगे आयोजित

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को इस साल के ब्रिटिश एकेडमी टेलीविजन क्रॉफ्ट अवॉर्ड्स (बाफ्टा) में विशेष बाफ्टा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ‘वैरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, इस हिट टेलीविजन श्रंखला के कलाकार हन्ना मुरे और जॉन ब्रैडली पूरी टीम की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे. यह पुरस्कार इस काल्पनिक महाकाव्य के निर्माण के लिए प्रोडक्शन टीम के प्रयासों का सम्मान है.

Image result for 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को मिलेगा विशेष बाफ्टा पुरस्कार

बाफ्टा टेलीविजन समिति के एक अध्यक्ष कृषेंदु मजूमदार ने कहा, “हमारे समय के सबसे लोकप्रिय नाटकों में से एक की टीम, लुभावने दृश्य, जटिल वेशभूषा की डिजाइन, सेट और मेकअप सभी कुछ अविश्वसनीय है.”

बाफ्टा क्रॉफ्ट अवॉर्ड्स 22 अप्रैल को आयोजित होंगे. ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आठवें एपिसोड की शूटिंग चल रही है, जो 2019 में टेलीविजन पर प्रसारित होगी.

आपको बता दें ‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स’ या ‘सिंहासनों का खेल’ डेविड बेनिओफ़्फ़ और डी. बी. वेइस के द्वारा निर्मित एक अमेरिकी काल्पनिक नाटक टीवी श्रृंखला है.

यह नाटक जॉर्ज आर आर मार्टिन की काल्पनिक उपन्यासों की श्रृंखला अ सॉग ऑफ आइस एंड फायर पर आधारित है. गेम ऑफ थ्रोन्स तो विदेशी है, लेकिन इसकी दीवानगी भारत में भी कम नहीं है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button