बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के साथ कंडीशनर का काम करेगी ये चीज़…

promote hair growth This thing will work as a conditioner:- चेहरे की ड्राईनेस  झुर्रियों को दूर करने के लिए एलोवेरा बहुत ही लाभकारी होता है.

promote hair growth:-

इसमें शिया बटर मिलाकर इसका एलोवेरा बटर बनाकर इस्‍तेमाल किया जाए तो इसके फायदे कई गुणों बढ़ जाते हैं .

आपकी स्किन  बालों को सुंदर बनाने के साथ डार्क सर्कल को दूर करने  स्‍ट्रेच मार्क्‍स को भी अच्छा करते है.

एलोवेरा बटर एक अद्भुत कंडीशनर के रूप में भी कार्य करता है  आपके बालों को स्‍मूथ  शाइनी बनाता है.

यह बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है,

ड्राई  खुजली वाली स्‍कैल्‍प को रोकता है, ड्रैंडफ को कमकरता है  आपके बालों को कंडीशन करता है.

यह स्‍कैल्‍प की हेल्‍थ को बेहतर बनाने  बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में हेल्‍प करता है.

इसके अतिरिक्त यह स्किन को रिपेयर करने में हेल्‍प करता है,

स्‍ट्रेच मार्क्‍स को अच्छा करता है  सेल्‍युलाइट का उपचार भी करता है.

इस्‍तेमाल का तरीका:

  • बालों को धोने से पहले हेयर मास्‍क के रूप में इसका इस्‍तेमाल करें, 
  •  लिव-आन की तरह इसे बालों में छोड़ दें.स्किन को ग्‍लोइंग,
  • सॉफ्ट  मॉइश्‍चराइज करने के लिए फेस  बॉडी बटर के रूप में इसका इस्‍तेमाल करें. 
  • बेबी सॉफ्ट होठों के लिए इसका प्रयोग अपने होठों पर करें.
  • डार्क सर्कल औरफाइन लाइन्स से छुटकारापाने के लिए आंखों के नीचे थोड़ी मात्रा में लगाएं.

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button