बिजनौर- आखिर क्यों सवारियों से भरी गाड़ी में अचानक मचने लगी चीख पुकार…?

suddenly started screaming in a car full of passengers Bijnor:- बिजनौर- आखिर क्यों सवारियों से भरी गाड़ी में अचानक मचने लगी चीख पुकार…?

suddenly started screaming in a car full of passengers Bijnor:-

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, नदी मे आचनक पानी आने से सवारियों से भरी मैक्स गाड़ी नदी मे फंस गंई है।

गाड़ी में बैठी सवारियों की मची चीख पुकार, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सवारियों को रेस्क्यू करके सकुशल बाहर निकाला।

पुलिस ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गाड़ी में बैठी सवारियों को बमुश्किल बचाया,

पुलिस ने क्रेन की मदद से मैक्स गाड़ी को नदी से बाहर निकाला ।

मैक्स चालक सवारियों की जिंदगी से कर रहे है खिलवाड़ ।

मंडावली थाना क्षेत्र के कोटावली नदी का मामला ।

कोटावाली नदी रपटे पर पानी से आवागमन बंद

  1. जीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर कोटावाली नदी रपटे पर पानी आने से भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया।
  2. चंदक हेड मार्ग खस्ताहाल होने से लंबी दूरी के वाहन रपटे से पानी उतरने की प्रतीक्षा में घंटों खड़े रहे।
  3. कोटावाली नदी पुल में तकनीकी खराबी आने के बाद से 2018 से पुल से भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो रहा।
  4. भारी वाहन पुल के निकट कोटावाली नदी रपटा पुल से होकर गुजर रहे हैं।
  5. रविवार को प्रात: 11 बजे पहाड़ों पर हुई वर्षा का पानी मैदानी क्षेत्र में आने से
  6. अचानक कोटावाली रपटे पर पानी का जलस्तर एक से दो फुट बढ़ गया।
  7. भागूवाला चौकी प्रभारी बलराम सिंह यादव ने तत्काल सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों को आवागमन रोक दिया।
  8. देर शाम तक रपटे से आवागमन अवरुद्ध था।
  9. रपटे पर पानी आने के बाद भारी वाहनों को चंदक हेड संपर्क मार्ग से गुजारा जाता है।
  10. भारी वाहन रपटे से पानी कम होने की प्रतीक्षा में देर शाम तक खड़े रहे।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button