बुरहान वानी के गढ़ में घुसकर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 2 को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशनफिर से शुरू करने के ऐलान के साथ ही भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है. मंगलवार को आतंकी बुरहान वानी के गढ़ त्राल में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियो को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने के खबर है. घायल जवान को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑपरेशन जारी है.

ऐसा बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था.

इससे पहले रविवार (17 जून) को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर से सीजफायर खत्म करने का ऐलान किया था. उन्होंने सुरक्षाबलों को आदेश दिया था कि घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करें. राजनाथ सिंह ने ये ऐलान करते हुए कहा था, ‘घाटी में शांति के लिए हमने ये ऐलान किया था. रमजान के पवित्र महीने में लोगों को तकलीफ न हो इसलिए केंद्र सरकार ने ये निर्णय लिया था. अब हमने सुरक्षा बलों से कह दिया है कि आतंकियों के खिलाफ उन्हें जो भी सख्त एक्शन लेना हो वह लें. सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन शुरू करें. सरकार घाटी में शांति के प्रयासों के लिए प्रयास जारी रखेगी.’

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में रमजान के दौरान सीजफायर लागू करते समय भी राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘कश्मीर में ‘सीजफायर’ नहीं है बल्कि ‘सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन’ (कार्रवाई कुछ समय के लिए रोक देना) है. उन्होंने यह भी कहा था कि सेना हाथ बांधकर नहीं बैठी है.किसी भी आतंकी गतिविधि के होने पर हम ऑपरेशन दोबारा शुरू करेंगे.

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ फिर से शुरू होगा सुरक्षाबलों का ऑपरेशनः सूत्र

गौरतलब है कि हाल ही दिनों में कश्मीर में सेना के ऑपरेशन पर सस्पेंशन के बाद आतंकियों ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है. रमजान के महीने में ही कई बार आतंकियों ने भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. 19 मई से अब तक हुए आतंकी हमलों में सुरक्षाबलों ने 17 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं इस दौरान सुरक्षाबलों के 4 जवान शहीद हुए है.

14 जूनः जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर हमला किया. पुलिस ने बताया कि हमले में किसी की जान नहीं गई. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

14 जून: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.

13 जूनः कश्मीर के शोपियां जिले में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में आज एक पुलिसकर्मी और उसकी बहन घायल हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी पुलिसकर्मी के घर में घुस गये और लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

6 जूनः उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर फिदायीन हमला हुआ है. इस शिविर में चार आतंकवादी, जो संभवत: लश्कर-ए-तैयबा के थे, हमले को अंजाम दे रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि कमांडेंट सहित अन्य सुरक्षाकर्मियों के तुरंत हरकत में आने से आतंकवादियों का हमला नाकाम हो गया, वरना कई लोगों की जान जा सकती थी.

5 जूनः बांदीपोरा में सेना की पोस्ट पर आतंकियों ने हमला किया था. ये हमला हाजिन में तैनात 13 राष्ट्रीय राइफल्स की एक कंपनी पर किया गया. आतंकियों ने कैंप पर दो तरफ से फायरिंग की थी. इस हमले को 4-5 आतंकियों ने अंजाम दिया था.

ऑपरेशन ऑल आउट
गौरतलब है कि कश्मीर में रमजान के चलते सेना ने ऑपरेशन नहीं करने की घोषणा की थी. इसी के चलते आतंकियों ने सिर उठाना शुरू कर दिया और सेना के कैंप में घुसकर हमला करने लगे है. सेना द्वारा आतंकियों के सफाए के लिए चलाए गए ऑपरेशन ऑल आउट के तहत साल 2018 में ही 19 मई तक 89 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं 6 आतंकियों ने सरेंडर किया और मुख्यधारा में वापस लौटे.14 मई को भारत सरकार द्वारा रमजान में ऑपरेशन ना करने के ऐलान यदि ना किया गया होता तो यह संख्या इससे ज्यादा हो सकती थी.

क्'€à¤¯à¤¾ जम्'€à¤®à¥‚-कश्'€à¤®à¥€à¤° में रमजान पर सीजफायर काम कर रहा है?

साल 2017 में ही ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 220 आतंकी मारे गए थे. वहीं 82 युवाओं को सेना और सुरक्षाबलों ने आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में वापस लाने में मदद की. इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों के करीब 78 जवान शहीद हुए.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button