बुलंदशहर- गौशाला अव्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे…

बुलंदशहर- गौशाला अव्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे...

Bulandshahr BJP MLA sat dharna supporters over Gaushala chaos:- बुलंदशहर- गौशाला अव्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे…

Bulandshahr BJP MLA sat dharna supporters over Gaushala chaos:-

बुलंदशहर

गौशाला के बाहर भाजपा विधायक संजय शर्मा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे।

अनूपशहर विधानसभा से भाजपा विधायक हैं संजय शर्मा।

गौशाला अव्यवस्था और एडीओ व ग्राम प्रधान पर कार्रवाई नहीं होने से खफा भाजपा विधायक रात भर बैठे रहे धरने पर।

गौशाला में अव्यवस्था की शिकायत पर विधायक ने प्रशासनिक अफसरों से की थी एडीओ और ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की मांग।

एडीओ और ग्राम प्रधान पर एक्शन नहीं होने पर विधायक गौशाला के बाहर धरने पर बैठे।

आरोप, गौशाला में लगातार हो रही है गौवंशों की मौत प्रशासन बना हुआ हुआ है मूक दर्शक।

धरना स्थल और गौशाला के आसपास रातभर पुलिस रही मुस्तेद।

औरांगबाद की नगला कर्ण स्थित गौशाला का मामला।

ग्राम प्रधान, पशु चिकित्सक और ADO पंचायत के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज

  • बीजेपी विधायके के धरने के दौरान ग्राम प्रधान, पशु चिकित्सक और ADO पंचायत के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज।
  • वहीं शनिवार सुबह धरनास्थल पहुंचे बुलंदशहर के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार और विधायक संजय शर्मा के बीच तीखी बहस।
  • डीएम ने यहां तक कह दिया कि राज्य सरकार ने उन्हें चारा-पानी डालने के लिए नहीं भेजा है।
  • यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

राज्य सरकार ने उनको गोवंश को पानी-चारा डालने के लिए नहीं भेजा

  • जानकारी के मुताबिक, जिला अधिकारी धरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थे।
  • वायरल वीडियो में डीएम यह कहते हुए सुने जा सकते हैं।
  • कि राज्य सरकार ने उनको गोवंश को पानी-चारा डालने के लिए नहीं भेजा है।
  • डीएम विधायक को फालतू बात न करने की नसीहत देते हुए चुप करा रहे हैं।
  • मामले को लेकर बुलंदशहर के औरंगाबाद थाने में पशु चिकित्सक डॉ. चंद्रजीत, ग्राम प्रधान नगला करन विकास राघव और औरंगाबाद ब्लॉक के वीडीओ पंचायत समिति के खिलाफ गायों की उचित देखभाल न करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
  • इस बीच गौशाला के एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि गायों के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था न होने के कारण उसे हटा दिया गया था।
  • आए दिन गाएं मरती थीं।
  • उन्होंने दावा किया कि 37 गायों को गोशाला के अंदर अपने सामने दबा चुका है।
  • इसे लेकर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने कहा कि जब तक जिले की 154 गोशालाओं में रहने वाले गोवंश की उचित देखभाल के लिए रणनीति नहीं बन जाती,
  • तब तक वह यहीं रहेंगे।

#Bulandshahr, #BJP MLA, #sat on strike,

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button