बुलंदशहर : भाजपा विधायक ने गौशाला के बाहर बिताई रात, कही ये बात

BJP MLA spent the night outside Gaushala : बुलंदशहर में देर रात अनूपशहर भाजपा विधायक ने अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला करन में गौशाला के बाहर रात बैठ कर बिताई।

  • जैसे ही भाजपा विधायक के गौशाला के बाहर बैठने की सूचना मीडिया को मिली तो
  • मीडिया ने गौशाला की ओर रुख किया हालांकि गौशाला पहुंचने पर भाजपा विधायक संजय शर्मा ने मीडिया से कहा कि
  • वह रात्रि प्रवास पर गांव आए हैं,
  • भाजपा विधायक की खुद की इच्छा थी कि वह गायों को अपने हाथ से चारा खिलाएं
  • भाजपा विधायक ने सुबह एक बीमार गाय को भी अपने हाथों से हरा चारा खिलाया।

BJP MLA spent the night outside Gaushala

  • विधायक ने कहा कि गौ रक्षा के लिए सभी जिलों में एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनना चाहिए,
  • जिससे पता रहे कि जिले में कहां कितनी गाय किस गौशाला में है,
  • उन्हें किस तरीके का भोजन नियमित दिया जा रहा है और गायों की सेवा किस तरह करनी चाहिये।
  • यह सारा डाटा एक सॉफ्टवेयर में रहेगा जिससे सुविधा रहेगी
  • कि कभी भी कोई भी गौशाला में गौ को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ले सकता है।
  • इसी पूरे मामले को लेकर उन्होंने भाजपा के आलाकमान और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी सुझाव दिया है
  • कि प्रदेश के सभी जिलों में एसओपी बनाकर गायों की देखभाल की जाए।
  • विधायक ने कहा कि वह अभी खुद गौशाला में ही बैठे हैं और जिला प्रशासन के अमले से कहा है कि
  • पूरा अमला यहां पर आए और गौशाला में बैठकर उनसे गायों को मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा करें

 

किसी भी तरह की कोई भी बात ऑफिस में बैठकर नहीं होगी।

  • भाजपा विधायक संजय शर्मा ने कहा कि वह खुद गोधन की पैदाइश है
  • और अपने पर गौ माता का आशीर्वाद मानते हैं।
  • उनका कहना है कि वो गौ माता के आशीर्वाद से ही विधायक बने है।
  • वही सवाल ये उठता है कि जब विधायक रात्रि प्रवास पर गांव में थे
  • तो उन्होंने पूरी रात गौशाला के बाहर बैठकर सड़क पर क्यों बिताई,
  • वहीं दूसरी ओर आज सुबह गौशाला के पूर्व केयर टेकर ने मीडिया को बताया
  • कि किस तरीके से प्रधान पूर्व केयरटेकर से गायों को कम चारा खिलाने के लिए कहता था।
  • #BJP #MLA #spent #night #outside #Gaushala
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button