बेवजह पुलिस के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे कुछ असामाजिक तत्व

बेवजह पुलिस के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे कुछ असामाजिक तत्व

Some anti-social elements लखनऊ : कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंस के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए और राज्य में अनुशासन लाने के लिए भारी संख्या में जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। इस कोरोना काल में खुद की परवाह न करते हुए पुलिस ड्यूटी निभा रहे है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इन नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं। वह बेवजह पुलिसकर्मियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विशालखंड के पास ड्यूटी कर रहे एक धर्मेंद्र नामक पुलिसकर्मी को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक के टक्कर मारने से पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर बाइक सवार ने भागने की भी कोशिश की। तभी मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी ने पीछा कर बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया।

Some anti-social elements जान जोखिम में डालकर डियूटी कर रहे पुलिसकर्मी:-

  • पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है।
  • यहां गोमतीनगर स्थित विशालखंड में ड्यूटी पर तैनात धर्मेंद्र नामक पुलिसकर्मी को बाइक सवार ने टक्कर मार दी।
  • दुर्घटना के दौरान सिपाही को गंभीर चोटें आई।
  • मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए.
  • जहां डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से पुलिसकर्मी कई घंटो तक स्ट्रेचर पर पड़ा रहा।
  • कई घण्टे स्ट्रेचर पर पड़े रहने के बाद घायल सिपाही को अस्पलात में भर्ती कर इलाज किया गया।
  • अब सवाल यह है कि जो पुलिसकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी में भी सडक़ों पर ड्यूटी निभा रहे हैं।
  • उनको इलाज के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button