बेहट/सहारनपुर : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व इगलास विधायक का पुतला फूंका

अलीगढ़ के इगलास विधायक व गोंडा थाने के एसओ के बीच हुई तकरार का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सस्पेंड किए गए थानाध्यक्ष के पक्ष में अब सैनी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। सैनी समाज के लोगों ने सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व इगलास विधायक का पुतला फूंक विरोध जाहिर करते हुए एसओ को बहाल किए जाने की मांग की।

  • चेतावनी दी गई कि यदि एसओ को बहाल नहीं गया तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
  • पुतला फूंके जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

मालूम होगी अलीगढ़ के इगलास विधानसभा सीट से विधायक व गोंडा थाने के थानाध्यक्ष के बीच किसी मुकदमे को लेकर विवाद हो गया था।

  • मामला इतना बढ़ गया था कि थानाध्यक्ष ने विधायक पर अभद्रता और वर्दी पर हाथ डालने के आरोप लगाए थे.
  • जबकि विधायक ने भी एसओ सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाए थे।
  • मामले को लेकर डीजीपी ने हस्तक्षेप किया और थानाध्यक्ष अनुज सैनी को निलंबित कर दिया गया था।
  • अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
  • रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है।
  • जिसमें एसओ अनुज सैनी को तानाशाही के चलते निलंबित किए जाने का आरोप लगाते हुए सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इगलास विधायक का पुतला फूंका गया।
  • वायरल वीडियो में एक युवक प्रदेश सरकार पर तानाशाही के आरोप लगा रहा है।
  • इतना ही नहीं यह भी चेतावनी दी जा रही है कि अभी है छोटा आंदोलन शुरू किया गया है।
  • यदि जल्दी ही थानाअध्यक्ष अनुज सैनी को बहाल नहीं किया गया.
  • और उनका सम्मान वापस नहीं लौटाया गया तो एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
  • यह वीडियो जनपद सहारनपुर के कोतवाली बेहट इलाके के गांव मझाड़ीका बताया जा रहा है।

हालांकि दयूपीखबर जगह की पुष्टि नहीं करता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button