प्रतापगढ़:- सोशल मीडिया पर तेजी से चल रहा है अवैध तमंचा वायरल करने का चलन

Breaking Pratapgarh illegal rounds trend viral social media fast Pratapgarh:- प्रतापगढ़:- सोशल मीडिया पर तेजी से चल रहा है अवैध तमंचा वायरल करने का चलन…

illegal rounds trend viral social media fast Pratapgarh:-

  • ब्रेकिंग प्रतापगढ़ सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा लेकर वायरल करने का चलन तेजी से चल रहा है।
  • ऐसे में पुलिस गिरफ्तारी तो कर लेती है। लेकिन असलहा नव युवकों के पास आता कहां से है।

यदि इसकी निष्पक्षता से जांच पड़ताल की जाय तो जनपद के बड़े असलहा तस्कर सलाखों के पीछे होते।

और जनपद में हत्या,लूट, छिनैती जैसे जघन्य अपराध की संख्या कम होती।

प्रतापगढ़ पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा

ऐसे में अब तक करीब दर्जन भर से अधिक तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वयारल फोटो के आरोपियो को प्रतापगढ़ पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज तो दिया।

लेकिन जनपद की पुलिस ने कभी असलहा आया कहा से?और कौन देता इन नवयुवको के हाथ मे असलहा।इसकी पड़ताल करने में पुलिस बैक फुट पर क्यो।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई है एक युवक की फोटो।

  • ऐसे में पुलिसिया कार्यशैली पर बड़ा सवाल।
  • ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई है एक युवक की फोटो।

देसी कट्टे के साथ युवक की तस्वीर वायरल

  • चांदपुर के बताए जा रहे हैं युवक।
  • देसी कट्टे के साथ युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल।
  • नगर कोतवाली के चांदपुर का मामला।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button