भदोही : न्याय ना मिलने पर DM आवास के पानी टंकी पर चढी महिला…

खबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से है जहां जमीनी मामले में न्याय पाने के लिए एक महिला अपने दो बच्चों के साथ जिलाधिकारी के आवास के पास एक पानी की टंकी पर चढ़ गई मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर पानी की टंकी से नीचे उतारा है.

महिला के मुताबिक उसने एक जमीन खरीदी थी जिस पर उसको कब्जा नहीं मिल पा रहा है साथ ही उसने कहा स्थानीय लेखपाल ने एक व्यक्ति के माध्यम से उससे 10 हजार रुपया की डिमांड जमीन की नपाई के नाम पर की थी l

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गेराई इलाके में मन्नी देवी नाम की एक महिला ने एक बस्वा 6 धूर जमीन खरीदी थी तब से वह जमीन पर कब्जा पाने के लिए दर-दर भटक रही है महिला का कहना है कि कई महीनो से वह तहसील के चक्कर काट रही है लेकिन उसकी जमीन की नपाई नहीं हो पा रही है और उसको जमीन पर इसी वजह से कब्जा भी नहीं मिल पा रहा है.

परेशान होकर आज महिला अपने बच्चो के साथ जिलाधिकारी आवास के पास एक पानी की टंकी पर चढ़ गई जैसे यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो सब में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर पानी की टंकी से नीचे उतारा है l

उप जिलाधिकारी और मौके पर पहुंचे अन्य अधिकारियों ने महिला से उसकी समस्या के बाबत बात की है और एसडीएम ने महिला की जमीन की पैमाइस के लिए मौके पर एक टीम भेजने की बात कही है एसडीएम का कहना है कि आज महिला की जमीन की पैमाइश के लिए तिथि नियत की गई थी लेकिन उसके पहले ही महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई महिला की जमीन की पैमाइस कराई जाएगी. वही उनसे जब यह पूछा गया की लेखपाल ने किसी के माध्यम से महिला से 10 हजार रुपया मांगे थे इस पर एसडीएम ने जाँच की बात कही है l

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button