भारतीय बाजारों में सोने-चांदी के दाम में देखने को मिली भारी गिरावट, जानिए आज का रेट

आज भी भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। लगातार चौथे दिन सोना वायदा की कीमत कम हुई। आज एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोने वायदा 0.3 फीसदी गिरकर 51,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। चार दिनों में सोने का वायदा भाव लगभग 1,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया।

चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स पर सितंबर का चांदी वायदा एक फीसदी गिरकर 66,426 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। पिछले सत्र में सोना 0.3 फीसदी गिरा था जबकि सितंबर के चांदी वायदा में एक फीसदी की गिरावट आई थी। सात अगस्त को 56,200 रुपये के उच्च स्तर से सोने की कीमत अब तक करीब 4,300 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर चुकी है। वैश्विक बाजारों में भी गिरावट

वैश्विक बाजारों में एक स्थिर अमेरिकी डॉलर के बीच आज सोने की कीमतें कम हो गईं। आज हाजिर सोना 0.3 फीसदी घटकर 1,933.37 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिका का सोना वायदा 0.4 फीसदी गिरकर 1,910.10 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया।

हालांकि, जून 2021 से इस कारोबार में हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी और तब सर्राफा दुकानदारों द्वारा बेचे जाने वाले सोने के लिए हॉलमार्क गुणवत्ता प्रमाणीकरण जरूरी होगा। अभी देश में 234 जिलों में 921 हॉलमार्किंग केंद्र हैं।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button