भारतीय सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हुई मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे, जानिए इसका मूल्य

मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे (MERCEDES AMG GLE 53 COUPE) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 1.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इस एएमजी जीएलई 53 कूपे को ढेर सारे फीचर्स के साथ लाया गया है। कंपनी ने इस कूपे की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी।

इसमें 9 स्पीड ट्रांसमिशन और 4Matic AWD दिया गया है। GLE 53 सिर्फ 5.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीट प्रति घंटा है। मर्सेडीज-एएमजी जीएलई 53 में एएमजी-ट्यून्ड एयर सस्पेंशन दिए गए हैं।

मर्सेडीज-एएमजी जीएलई 53 में कई ड्राइव और ऑफ-रोड मोड्स दिए गए हैं। GLE 53 एसयूवी Sport+ मोड में खुद को 10mm लोअर कर लेगी। जब इस गाड़ी के ऑफ-रोड मोड्स को चुना जाता है तो यह ग्राउंड क्लीयरेंस को 55mm तक बढ़ा लेती है। एसयूवी में AMG डायनामिक्स ESP मोड्स को भी शामिल किया गया है। रेगुलर GLE में आने वाले फीचर्स के अलावा AMG GLE 53 में एएमजी ऐक्टिव राइड कंट्रोल रोल स्टैबलाइजेशन के साथ AIRMATIC सस्पेंशन दिया गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button