भारत-चीन सीमा पर तैनात जालौन के लाल की ऑक्सीजन की कमी से मौत, मचा कोहराम…

Jalaun Lal posted Indo-China border dies lack oxygen up:- भारत-चीन सीमा पर तैनात जालौन के लाल की ऑक्सीजन की कमी से मौत, मचा कोहराम…

Jalaun Lal posted Indo-China border dies lack oxygen up

Jalaun Lal posted Indo-China border dies lack oxygen up:-

जालौन:- भारत-चीन सीमा पर तैनात जवान की आक्सीजन की कमी से हुई मौत,
जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव,
शव पहुंचने के बाद पूरा गाँव हुई गमगीन,

अंतिम विदाई देने के लिये उमड़ा पूरा गांव

जवान को अंतिम विदाई देने के लिये उमड़ा पूरा गांव,
लगे भारत माता और वंदे मातरम के नारे,

लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर ड्यूटी के दौरान हो गई थी ऑक्सीजन की कमी,
हालत बिगड़ने पर चंडीगढ के अस्पताल में कराया था भर्ती,

भारतीय थल सेना के आर्टिलरी में हवलादर थे धर्मपाल,

5 अगस्त को अस्पताल में इलाज के दौरान जवान धर्मपाल की हो गई थी मौत,
भारतीय थल सेना के आर्टिलरी में हवलादर थे धर्मपाल,

राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा अंतिम संस्कार

जालौन के जैसारी कला गांव के रहने वाले थे जवान धर्मपाल,
कुछ ही देर में राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा अंतिम संस्कार

धर्मपाल ने आर्मी में 2001 में ज्वाइन की थी

धर्मपाल ने आर्मी में 2001 में ज्वाइन की थी. वह जालौन के डाकोर थाना क्षेत्र के जैसारी कला के रहने वाले थे.

2005 में उनकी शादी हुई. उनके 2 बच्चे हैं, जिसमे एक बच्चे की पिछले वर्ष जन्म दिन में हुई हर्ष फायरिंग में मौत हो गई थी.

आज धर्मपाल का पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव जैसारी लाया जायेगा.

अचानक उनके निधन की सूचना से गांव में स्वजन व ग्रामीण स्तब्ध रह गए. स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

पार्थिव शरीर घर भेजे जाने की जानकारी दी गई है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button