मथुरा : जेल से रिहा हुए डॉ. कफील खान, कहा- STF का धन्यवाद जो मुझे मारा नहीं

मथुरा : जेल से रिहा हुए डॉ. कफील खान, कहा- STF का धन्यवाद जो मुझे मारा नहीं

Kafeel Khan released from jail said thanks to STF : डॉ कफील खान की  रिहाई को लेकर सुबह से चल रहे  ड्रामे का रात को खत्म हो गया और आनन-फानन में देर रात्रि में मथुरा जेल से डॉ०कफ़ील खान को रिहा कर दिया गया। कल यानी 1 सितंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्यन्यायाधीश हाई कोर्ट गोविंद माथुर की बेंच ने अलीगढ़ प्रशासन द्वारा लगाई गई रासुका को रद्द करते हुए डॉ०कफ़ील को तत्काल जेल से ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।

मगर देर शाम तक अलीगढ़ ज़िला प्रशासन द्वारा रिहाई संबंधी कोई आर्डर मथुरा जेल नहीं भेजे जाने पर रिहाई अटकी हुई थी। अचानक मध्य रात्रि में मथुरा जेल पहुँचे रिहाई के ऑर्डर के बाद डॉ कफ़ील को रिहा किया गया है ।

Kafeel Khan released from jail said thanks to STF

  • इतनी देर रात डॉ कफ़ील खान की रिहाई किस दबाव में हुई ?
  • यह तो जेल प्रशासन या उत्तर प्रदेश सरकार ही बता सकती है।
  • क्योंकि इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर की बेंच ने सुबह ही रिहाई का आदेश कर दिया था।
  • वही डॉ कफ़ील ने मथुरा जेल प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार पर अपने प्रताड़ना के आरोप लगाए है।
  • डॉ कफ़ील ने कहा कि बिना पानी पिए हुए मुझे प्रताड़ित किया गया.
  • मैं उत्तर प्रदेश की एसटीएफ का धन्यवाद दूंगा जिन्होंने मुंबई से मथुरा लाते समय मुझे एनकाउंटर में नहीं मारा।
  • वहीँ रिहा होने के बाद डॉ कफील खान ने कहा कि मैं जुडिशियसली का बहुत शुक्रगुजार हूं..
  • जिन्होंने इतना अच्छा ऑर्डर दिया है.
  • जिसमें उन्होंने लिखा है कि योगी सरकार ने एक झूठा बेसलेस बिना बात के ड्रामा करके केस बनाया और मुझे 8 महीने तक इस जेल में रखा।
  • इस जेल में मुझे 5 दिन तक बिना खाना दिए रखा गया।

#KafeelKhan #released #jail# thanks 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button