महंगाई की जबरदस्त मार: सब्सिडी वाला सिलेंडर रुपए 2.34 और बिना सब्सिडी वाला रुपए 48 महंगा

नई दिल्ली। महंगाई के मोर्च पर जनता पर एक और मार पड़ी है. गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 2 रुपए 34 पैसे और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है. बता दें कि सिलेंडर के अलावा मई महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी काफी बढोत्तरी हुई है. यानी जनता को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.

अब कितना का मिलेगा सिलेंडर?

नए दामों के बाद अब राजधानी दिल्ली में अब सब्सिडी वाला सिलेंडर 493 रुपए 55 पैसे में मिलेगा, जबकि बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 698 रुपए 50 पैसे में मिलेगा.

देश में कितने का मिल रहा है सब्सिडी वाला सिलेंडर?

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 493 रुपए 55 पैसे, कोलकाता में 496 रुपए 65 पैसे, मुंबई में 491 रुपए 31 पैसे और चेन्नई में 481.84 पैसे में मिल रहा है.

देश में कितने का मिल रहा है बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर?

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 698 रुपए 50 पैसे, कोलकाता में 723 रुपए 50 पैसे, मुंबई में 671 रुपए 50 पैसे और चेन्नई में 721.50 पैसे में मिल रहा है.

रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा

इतना ही नहीं होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा होकर अब 1244 रुपए 50 पैसे का हो गया है. यानी अब आपको घर खाना खाना हो या बाहर, दोनों सूरत-ए-हाल में आपको जेब खाली करनी पड़ेगी.

बता दें कि देश के हर घर को एक साल में सब्सिडाइज्ड दामों पर 12 एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं. ऐसे में अगर एक साल के अंदर किसी को 12 सिलेंडर से अलग 13वां सिलेंडर खरीदना है तो उसे बिना सब्सिडी के महंगा सिलेंडर खरीदना पड़ेगा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button