महिंद्रा मराजो BS6 इंजन के साथ भारतीय बाजार में हुई लांच, जानिए इसका मूल्य

भारतीय बाजार में महिंद्रा नें एक और शानदार कार लांच किया है. महिंद्रा ने BS6 इंजन के साथ नई मराजो MPV को लॉन्च कर दिया है. इसका एंट्री लेवल वेरिएंट M2 है, जबकि मिड-स्पेसिफिकेशन वाला वेरिएंट M4+ है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट M6+ हैं. कंपनी ने BS6 अपग्रेड के साथ मराजो के टॉप M8 वेरिएंट को बंद कर दिया है.

BS6 इंजन के साथ लॉन्च की गई इस कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 3,500rpm पर 121 bhp का पावर और 1,750-2,500rpm पर 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. महिंद्रा की ये कार 4,585mm लंबी, 1,866mm चौड़ी और 1,774mm ऊंची है. इस कार का वीलबेस 2,760mm है.

महिंद्रा मराजो में ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट्स के लिए लंबर सपॉर्ट, ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टबल, ऑटोमैटिक AC, फॉलो-मी होम हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये कार GPS नैविगेशन के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा से लैस है. नई महिंद्रा मराजो, मैरनर मरून, आइसबर्ग वाइट, शिमरिंग सिल्वर, ओसनिक ब्लैक और एक्वा मरीन कलर ऑप्शंस में खरीदने का मौका मिलेगा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button