महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित बिहार में रिलीज हो चुकी ये फिल्म चल रही हाउसफुल

महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित बिहार में रिलीज हो चुकी है  इसके शो हाउसफुल चल रहे हैं खासकर मुजफ्फरपुर में ‘मोहब्बत के सौगात’ को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है  फिल्‍म को बेहतरीन बताया है पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात’ में स्‍त्री प्रयत्न की दास्‍तान के अतिरिक्त मनोरंजन के सभी आयाम हैं, जो दर्शकों को फिल्‍म से बांधती है

Related image

 

खूब पसंद किया गया था ट्रेलर
इसके डायलॉग, संवाद, एक्शन  नृत्‍य भी कथानाक के हिसाब से बेहद उम्‍दा हैं फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात’ के ट्रेलर को भी खूब पसंद किया गया था, जिसके बाद निर्माता पल्लवी प्रकाश  निर्देशक ब्रज भूषण की फिल्‍म से उम्‍मीदें  बढ़ गई थी  वहीं, फिल्‍म को मिल रहे रेस्‍पांस  ट्रेड पंडितों के आकलन के बाद श्‍वेता यादव ने कहा, ‘फिल्‍म वीमेन इंपावरमेंट बेस्‍ड है समाज में किस तरह औरतों को दबा कर रखा जाता है  किस प्रकार उनका हक उन्हें नहीं दिया जाता यह इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है यही वजह है कि आज फिल्‍म की मजबूत स्‍टोरी  दिल को छू लेने वाले संवाद लोगों को पसंद आ रहे हैं मैं सभी को धन्‍यवाद कहना चाहूंगी कि उन्‍हें ये फिल्‍म पसंद आ रही है खासकर मेरे भूमिका को जिस तरह से लोगों ने प्‍यार दिया है, वो मेरे लिए बहुत ज्यादा अहम है मैंने फिल्‍म के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की थी, जिस पर आज दर्शकों का मुहर लगा है ‘

उन्होंने कहा, ‘ये मेरे लिए बेहद खुशी की बात है फिल्‍म के लिए मैं निर्माता पल्लवी प्रकाश  निर्देशक ब्रज भूषण के साथ–साथ पूरे भोजपुरी समाज का आभार व्‍यक्‍त करना चाहती हूं ‘  बताते चलें कि फिल्‍म ‘मोहब्बत के सौगात’ के मुख्य कलाकारों में आदित्य मोहन  स्वेता यादव के अतिरिक्तउदय श्रीवास्तव, स्मिता दुबे जैसे जाने -माने चेहरे नजर आ रहे हैं फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला हैं इस फिल्म के सभी गाने मनोरंजक  बेहतरीन हैं, जिसमें संगीत छोटे बाबा, पंकज, प्रीतम  मनीष सिन्हा ने दिया है गानों को नीलेश उपाध्याय, पुष्पलता, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन  शेखर गोस्वामी ने आवाज दी है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button