मुंबई हमले पर नवाज की ‘पोलखोल’ से भड़की PAK सेना, ढाई घंटे चली NSA की मीटिंग

इस्लामाबाद। मुंबई आतंकी हमले पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हकीकत क्या बयां की, पूरे देश में खलबली मच गई. आनन-फानन में पाकिस्तानी सेना के कहने पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की आपात बैठक बुला ली गई.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वहां के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा, चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी जनरल जुबैर महमूद हयात और डायरेक्टर जनरल इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) लेफ्टिनेट नवीद मुख्तार के अलावा नौसेना और वायुसेना के प्रमुख समेत अन्य सैन्य और खुफिया अधिकारी शामिल रहे.

NSC की यह बैठक अब्बासी के आवास पर करीब ढाई घंटे तक चली. इसके बाद मामले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्बासी ने नवाज शरीफ से मुलाकात की. इससे पहले नवाज शरीफ की पार्टी PML-N ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने मुंबई हमले पर दिए अपने बयान पर न तो यूटर्न लिया और न ही माफी मांगी है. हालांकि उन्होंने अपने बयान को सवालिया अंदाज में ढाल कर सफाई देने की कोशिश जरूर की है.

पाकिस्तान में मामले को लेकर विवाद बढ़ने पर नवाज शरीफ ने कहा कि उन्होंने यह स्वीकार नहीं किया है कि मुंबई हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. उन्होंने कहा, ”मैंने मुंबई हमले पर सवाल किया था, जिसका मुझे जवाब मिलना चाहिए था.”

पाकिस्तान में तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ ने कहा कि किसी भी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, जिसकी वजह से दुनिया पाकिस्तान का पक्ष नहीं सुनती है. उन्होंने कहा कि यह सवाल किया जाना बेहद जरूरी है कि आखिर ऐसा क्यों है?

शरीफ ने कहा कि मुंबई हमले पर सवाल करने पर मीडिया में उनको देशद्रोही करार दिया जा रहा है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button