मोदी सरकार के 4 साल पूरे, PM बोले- करप्शन पर एक्शन से एकजुट हुआ विपक्ष

नई दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार के आज चार साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी और मोदी कैबिनेट के मंत्री सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच पहुंचा रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. पीएम मोदी इस वक्त ओडिशा के कटक में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. जहां वो अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं, साथ ही विपक्ष की एकजुटता पर भी हमले कर रहे हैं.

UPDATES:-

-ओड़िसा में पांच नदियां बहती हैं उसके इस्तेमाल का प्रयास राज्य सरकार नहीं कर पाई है

-उड़ीसा से मीडिया में आने वाली मरीजों की खराब तस्वीरें हैरान करने वाली होती हैं, पता नहीं कि यहां की सरकारों ने क्या काम किए हैं

-उड़ीसा समेत पूर्वी भारत में स्वास्थ सेवा की स्थिति बेहद खराब है

-देश में ट्रेन से ज्यादा लोग हवाई जहाज में यात्रा कर रहे हैं. मेरा सपना था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में यात्रा करे

-पांच हज़ार करोड़ के घोटाले के आरोप में जमानत पे चल रहे लोग हो या अलग अलग आरोपों या घोटालों में घिरे हुए लोग आज एकजुट हो रहे है. ये देश को बचाने के लिए नहीं अपने अपने परिवारों को बचाने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं

-ये लोग अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए आज एकजुट हो रहे है. ये याद रखना जरूरी है कि जिस एक परिवार ने 48 साल देश पर राज किया, उसने देश की कितनी परवाह की

-विदेशों में फंसे लोगों को सुरक्षित घर लाने का काम हमारी सरकार हिम्मत से किया है

-ग्रुप सी की नौकरी में इंटरव्यू खत्म करने से गरीब युवाओं को अवसर मिले हैं

-हमारी सरकार ने स्किल इंडिया, स्टैंडअप इंडिया जैसे कार्यक्रम शुरू किए

-उजाला योजना के तहत 20 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब वितरित किए जा चुके हैं, इससे 16 हजार करोड़ रुपये की बचत हो रही है

-क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब को बैंक के दरवाजे से दुत्कार कर भगाया जा रहा है? क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब का भी जीवन है, उसे भी जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा की जरूरत है

-जनधन, आधार औऱ मोबाइल फ़ोन के ज़रिए 80 हज़ार करोड़ रुपया बचाया गया

-हम रिश्तों नातों के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खप रहे हैं

-देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 136 से घटकर 90 पर आ गई है

-यूरिया की शत प्रतिशत नीम कोटिंग की गई है, खेती पर किसानों का खर्च कम हुआ है

-महंगाई पर लगाम लगाने को हमने काम किया है, जबकि कांग्रेस इसमें विफल थी

-पासपोर्ट मिलने का समय कम हुआ, रिटर्न मिलने का समय कम हुआ

-प्रक्रियाओं को जटिल बनाने वाले 1400 कानून खत्म किए

-हमने गरीबों को सशक्त करने का काम पिछले चार साल में किया है

-हम कब तक मूलभूत सुविधाओं के लिए इंतजार करते रहेंगे, यह सभी को मिलना चाहिए

-देश में 1 करोड़ लोगों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया है

-जनधन योजना के तहत सवा करोड़ बैंक खाते खोले गए

-अब लगभग हर परिवार में एक बैंक खाता जरूर है

-उज्जवला योजना के तहत 4 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा चुका है

-10 करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं पिछले चार साल में

-आजादी लेकर 2014 तक देश  में  लगभग 6 करोड़ शौचालय बने थे

-देश की 40 प्रतिशत जनता स्वच्छता के दायरे में थी, लेकिन अब यह दायरा 80 फीसदी हो चुका है

– हमारी सरकार किसी जनपथ से नहीं बल्कि जनमत से चल रही है

-उत्तरपूर्व पर भी ध्यान नहीं दिया गया, इसलिए देश का यह हिस्सा पिछड़ गया

-ये राजनैतिक योजनाओं का ऐलान कर के भूल जाते हैं

-चार पूर्व मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ चल रही जांच की वजह से जेल में हैं

-इस स्थिति की वजह से इन दलों ने कभी सोचा कि सभी घरों में शौचालय हो, सड़क हो, सबके पास घर हो

-दूसरी सरकारें सबका साथ, सबका विकास के लिए काम नहीं करती थीं

-देश के आधे लोगों के पास गैस कनेक्शन नहीं था, सड़क नहीं थी

-बैंक अकाउंट नहीं था, सब कुछ आधा अधूरा था

-ये बचा हुआ आधा अधूरा समाज कौन था, ये समाज था दलित, आदिवासी, वंचित जनता का

-क्या चंद्रशेखर आजाद ने करप्शन वाले भारत के लिए जान दी थी.

जब देश में कमिटमेंट वाली सरकार चलती है तभी सर्जिकल स्ट्राइक होता है.

-जब देश में कंफ्यूजन वाली सरकार होती है तो बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई होती है.

-जब देश में कंफ्यूजन वाली नहीं बल्कि कमिटमेंट वाली सरकार होती है तो सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले लिए जाते हैं.

-जब कंफ्यूजन वाली नहीं कमिटमेंट वाली सरकार होती है तो वन रैंक वन पेंशन जैसा अटका हुआ फैसला लागू किया जाता है.

-2014 के बाद ये हमारी ही सरकार का प्रयास था कि ओड़िशा में Paradip Oil Refinery के काम में तेजी आई और अब Paradip विकास का द्वीप बनने की ओर अग्रसर है

-पीएम मोदी ने कहा कि 125 करोड़ की जनता अब विश्वास हो गया है कि भारत भी बदल सकता है. आज देश कालाधन से जन धन की तरफ चल गया है. देश कुशासन से सुशासन की ओर जा रहा है.

सरकार के 4 साल पर मोदी का ट्वीट

Narendra Modi

@narendramodi

On this day in 2014, we began our journey of working towards India’s transformation.

Over the last four years, development has become a vibrant mass movement, with every citizen feeling involved in India’s growth trajectory. 125 crore Indians are taking India to great heights!

केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट भी किया. मोदी ने ट्वीट किया कि, ‘2014 में आज के ही दिन हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी. पिछले चार साल में विकास जन आंदोलन बन गया है. देश का हर नागरिक इसमें अपनी हिस्‍सेदारी महसूस कर रहा है. सवा सौ करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.’

कटक में जनसभा क्‍यों?

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कटक में जनसभा का भी अपना महत्‍व है. दरअसल, बीजेपी 2019 में ओडिशा की ज्‍यादा से ज्‍यादा लोकसभा सीटों पर जीत की उम्‍मीद कर रही है. ओडिशा में 21 लोकसभा सीट है. इनमें से 20 सीटें बीजू जनता दल (बीजेडी) के पास है. वहीं, एक सीट बीजेपी को मिली है.

कांग्रेस मना रही ‘विश्वासघात दिवस’

मोदी सरकार और बीजेपी जहां 4 साल की उपलब्धियां गिनाएगी, वहीं कांग्रेस इस दिन को ‘विश्वासघात दिवस’ के रूप में मनाएगी. कांग्रेस इस मौके पर एक डोजियर जारी करेगी. कांग्रेस ने बीते 4 सालों में मोदी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button