यशवंत सिन्हा ने BJP से तोड़ा नाता, 4 साल से PM मोदी के खिलाफ उठा रहे थे आवाज

पटना। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एनडीए सरकार में वित्त और रक्षा मंत्रालय जैसी अहम जिम्मेदारी संभालने वाले यशवंत सिन्हा ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है. यशवंत सिन्हा करीब चार सालों से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदमों से अपना विरोध जता रहे थे.

यशवंत सिन्हा के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी ने कहा है, ‘यशवंत सिन्हा कांग्रेस के कार्यकर्ता की तरह बात करते रहे हैं. लग रहा है कि एक स्वार्थी राजनेता की तरह वह पार्टी के बजाए अपने लिए काम करते रहे हैं. अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले अब कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं.’

जब यशवंत बोले- मैं उन लोगों को कर दूंगा बर्बाद

इससे पहले, यशवंत सिन्हा ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि आज वह बीजेपी की किसी भी तरह की राजनीति से संन्यास लेते हैं और पार्टी के साथ अपने सारे संबंधों को खत्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश को मौजूदा हालत में पहुंचाने वाले लोगों को वह बर्बाद कर देंगे. यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘कुछ लोगों को लगता है कि 2014 में चुनावी राजनीति छोड़ने के बाद मेरी चिंताएं खत्म हो गई थीं, लेकिन मैं बता दूं कि मेरा दिल आज भी देश के लिए धड़कता है. मैं तब तक शांत नहीं बैठूंगा जब तक देश में मुश्किलें हैं.’

सदन न चलने देना, सरकार की साजिश

उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. सिन्हा ने कहा, ‘यह सरकार की साजिश थी कि इस साल बजट सत्र ठीक से संचालित नहीं होने दें. पीएम ने सदन को ढंग से चलाने के लिए विपक्षी सांसदों से बातचीत क्यों नहीं की. सरकार सदन के न चलने से खुश थी, क्योंकि रोज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा था. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कहा था कि सदन में शोरगुल होने की वजह से वह ढंग से 50 सांसदों की गिनती नहीं कर सकीं. उन्होंने लोकतंत्र का मजाक बना दिया.’

सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग पर सवाल

यशवंत सिन्हा ने कहा कि न्यायपालिका भी खतरे में हैं. सुप्रीम कोर्ट के चार शीर्ष जजों ने सुप्रीम कोर्ट के तौर-तरीकों पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग भी स्वतंत्र नहीं है. सिन्हा ने कहा कि जब नवंबर में हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए, उसी समय गुजरात में चुनाव हो जाते तो बीजेपी गुजरात में हार जाती.

ये नेता हुए कार्यक्रम में शामिल

सिन्हा ने पटना में राष्ट्र मंच के कार्यक्रम में कहा कि आज मीडिया भी डरा हुआ है और सरकार विरोधी खबरों को दबाया जा रहाहै. उनके इस कार्यक्रम में बीजेपी के बगावती नेता शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आशुतोष, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, समाजवादी पार्टी के घनश्याम तिवारी, राष्ट्रीय जनता दल के रामचंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button