यहाँ जानिये अपने मेकअप ब्रशेस को साफ करने का सबसे आसान तरीका

Know here the easiest way to clean your makeup brushes:-

  • जब मेकअप की बात हो तो मेकअप ब्रश की बात न हो, ऐसा जरा मुश्किल ही है।
  • बिना मेकअप ब्रश के मेकअप सामग्री का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है।
  • अगर आप नियमित मेकअप करती है तो मेकअप ब्रश जल्दी गंदे हो जाते हैं,
  • ऐसे में अगर उन्हें लंबे समय तक साफ नहीं किया गया तो इसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं
  • जो त्वचा की कई समस्याओं के लिए जिम्मेदार होते हैं।
  • आइए, जानते हैं मेकअप ब्रश को साफ करने के 5 आसान से टिप्स –
  • 1 मेकअप ब्रशेस को साफ करने का सबसे आसान तरीका है कि पानी में थोड़ा सा माइड साबुन घोलें।
  • अब इनमें ब्रशेस को डालकर, कुछ देर रहने दें फिर हाथों से अच्छी तरह से साफ करलें।
  • इसके बाद सूखे टिशू व मुलायम कपड़े से इन्हें पूछ लें।
  • 2 एक मग पानी में थोड़ा सा शैंपू और ऑलिव ऑयल मिलाएं।
  • Know here the easiest way to clean your makeup brushes:-

  • अब इस घोल में ब्रशेस को कुछ मिनट के लिए डुबोकर रखें।
  • इसके बाद उ उन्हें बाहर निकालकर साफ पानी से धो लें।
  • 3 ब्रश पर क्लीनिंग सल्युशन छिड़क कर भी उन्हें साफ कर सकते है।
  • इससे उन पर जमी गंदगी तुरंत ही साफ हो जाएगी।
  • 4 विनेगर भी एक अच्छा क्लीनर है, मेकअप ब्रश को इससे भी धो सकते है।
  • धोने के बाद उन्हें सुखाना बिल्कुल न भूलें।
  • 5 किसी भी तरीके से आप ब्रश को धोएं लेकिन उन्हें बिना सुखाए कतई मेकअप बॉक्स में न रखें।
  • अगर आप कही जाने की जल्दी में हो, तो ब्रशेस को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकती है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button