ये तरीका करेंगे तो बचे रहेंगे बीमारी से

निपाह वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई की सहज आदतें सबसे महत्वपूर्ण हैं इनमें बार-बार हाथ धोना  भोजन अच्छी तरह पकाने के बाद ग्रहण करने से आप मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाने वाले निपाह वायरस के संपर्क में आने से बच सकते हैं इस बीमारी की चपेट में आकर केरल में 12 लोगों की मौत हो चुकी है निपाह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है, जबकि एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने के भी सबूत मिले हैं सबसे पहले यह वायरस मलेशिया के सुअर पालकों में पाया गया फिर यह सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल में 2001 में  दोबारा 2007 में पाया गया अब यह वायरस केरल के 4 जिलों -कोझिकोड, मल्लपुरम, कन्नूर  वायनाड में पाया गया है अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, कोच्चि की क्लीनिकल प्रोफेसर विद्या मेनन ने बताया, ‘पिछली सभी महामारियां अलग-अलग समूह में हुई हैं  ऐतिहासिक साक्ष्य से पता चलता है कि ये एक साथ नहीं आई हैं ‘ उन्होंने कहा, ‘इसलिए, लोग जो मरीजों के करीबी संपर्क में आते हैं, वे आमतौर पर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं अगर यह संपर्क समूह बढ़ता है या अन्य जगहों पर जाता है, तो बीमारी फैलने की संभावना बढ़ जाती है ‘

Image result for ये तरीका करेंगे तो बचे रहेंगे बीमारी से

सांस लेने में होती है दिक्‍कत
निपाह वायरस संक्रमित सुअरों, चमगादड़ों के लार, मूत्र या मल द्वारा संचारित होता है यह एक मानव से दूसरे मानव में श्वास के जरिए फैल सकता है निपाह वायरस के संपर्क में आने पर सांस लेने में दिक्कत, बुखार, बदन दर्द, कफ आदि की समस्या हो सकती है दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ कंसल्टैंट (आंतरिक चिकित्सा) सुरनजीत चटर्जी ने बताया, ‘घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन अगर आपमें इस बीमारी के लक्षण हैं या आपने हाल ही में उस राज्य की यात्रा की है तो फौरन डॉक्टर से मिलें ‘ चटर्जी ने बोला कि इस बीमारी से ग्रसित होने के आधार पर आदमी कोमा में भी जा सकता है उन्होंने बोला कि 90 प्रतिशत मामलों में यह बीमारी दो हफ्ते के बाद सामने आती है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button