योग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, हो सकते हैं चोटिल

योग का सबसे अहम माध्यम माना जाता है  सही भी है, नियमित रूप से योग करने से बीमारियां दूर भागती हैं  बॉडी स्वस्थ होता है   लेकिन महत्वपूर्ण है कि योग से पहले आप इसके सही  गलत दोनों ही पक्षों के बारे में जान लें क्योंकि न होना आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है योग की सही जानकारी न होने के कारण योग से संबंधित चोटों वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसलिए अगर आप पहली बार योग करने जा रहे हैं तो महत्वपूर्ण है कि इसे करने के नियमों को सही से जान लें क्योंकि इसकी सही जानकारी न होना आपको अपाहिज तक बना सकती है तो चलिए बताते हैं कि वे कौन सी बातें हैं जिन्हें ध्यान रखना महत्वपूर्ण होता है

वार्म अप एक्सरसाइज
वार्म अप किसी भी अभ्यास या योग से पहले की जाने वाली अभ्यास है ये आपके बॉडी की मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन  को बढ़ता है  मसल्स के मूवमेंट को बढ़ाने में मदद करता है वार्म अप बॉडी को गर्माहट मिलती है जिससे अभ्यास के दौरान मांसपेशियों में होने वाले खिचाव से राहत मिलती है

योग के तुरंत बाद नहाएं नहीं
योग करने से बॉडी बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है साथ ही योग करने में बॉडी की बहुत ज्यादा एनर्जी खर्च हो जाती है ऐसे में योग करने के तुरंत बाद नहाने से ठंड-गर्म के चलते सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां हो सकती हैं

भरे पेट योग न करें
अधिकांश योगा इंस्ट्रक्टर सलाह देते हैं कि खाना खाने के तुरंत बाद या भरे पेट योग न करें क्योंकि भरे पेट योग करने से पाचन क्रिया पर असर पड़ता है जिससे पेट संबंधी समस्या हो सकती हैइसलिए प्रयास करें की खाना खाने के कम से कम 3 घंटे बाद ही योग करें

एक्सपर्ट से सलाह लेकर योग करें
अक्सर लोग टीवी देखकर या मैग्जीन पढ़कर योग करने लगते हैं जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं दरअसल योगासन के दौरान बहुत ज्यादा बातों का ध्यान रखना होता है जिसके बारे में हमें पूरी जानकारी नहीं होती जिसके चलते हम कई बार गलत योगासन करने लगते हैं जिसके चलते चोट की संभावनाएं बढ़ जाती हैं

जल्दबाजी में न करें योग
योग में समय का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है ऐसे में आप जब भी योग करें इस बात का खास ख्याल रखें की योग करते वक्त जल्दबाजी न करें जल्दबाजी के चलते कई बार आप गलत ढंग से योगासन करने लगते हैं जिसके चलते चोट भी लग सकती है ऐसे में ध्यान रखें की हर आसन ध्यान से  स्टेप में करें

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button