रानीगंज हिंसाः दायां हाथ खोने वाले IPS अफसर को इलाज के लिए तमिलनाडु ले जाया गया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के रानीगंज में सोमवार को दंगे में गंभीर रूप से घायल हुए पुलिस अधिकारी अरिन्दम दत्ता चौधरी को आगे इलाज के लिए तमिलनाडु के कोयम्बटूर में स्थित सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हमले के दौरान पुलिस अधिकारी के दाएं बाजू का कुछ हिस्सा उड़ गया था.

दुर्गापुर के मिशन अस्पताल के मेडिकल सेवा प्रमुख डॉ पार्थ पाल ने इंडिया टुडे को बताया, हमने उन्हें कोएम्बटूर के गंगा अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उनके दाएं बाजू का री-कंस्ट्रक्टिव ट्रीटमेंट किया जाएगा.

47 वर्षीय आईपीएस अधिकारी चौधरी सोमवार को दंगे के दौरान देसी बम की चपेट में आने से घायल हो गए. उनका शुरुआती इलाज दुर्गापुर में ही हुआ.

डॉ पार्थ पाल ने कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है, उन्हें जब यहां लाया गया था तो उनका दायां हाथ बहुत बुरी हालत में था. हमनें हड्डियों को स्थिर करने के साथ सभी मृत टिश्यूज को हटा दिया. साथ ही जहां जहां से खून रिसाव हो रहा था, उसे चेक किया गया.’

डॉ पाल ने बताया, ‘चौधरी के दाएं बाजू में संवेदना है और टूटी हड्डियों को स्थिर करने के लिए बाह्य फिक्सेटर लगाया गया है. हम पूरी तरह आश्वस्त है कि डाक्टर पूरी तरह रिकवरी के बाद अपने दाएं बाजू का इस्तेमाल कर पाएंगे.’

चौधरी को कोएम्बटूर के गंगा अस्पताल के प्लास्टिक एंड री-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी डिपार्टमेंट में गुरुवार रात को भर्ती कराया गया.

इस बीच आईपीएस एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर चौधरी के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की. एसोसिएशन की ओर से एक ट्वीट में कहा गया, ‘ये देखना बहुत पीड़ादायक है कि पुलिस को किस तरह की मुश्किल स्थितियों का सामना करना पड़ता है. आसनसोल-दुर्गापुर के डीसीपी और आईपीएस अधिकारी अरिंदम दत्ता चौधरी सोमवार को हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें दायां हाथ खोना पड़ा. हम प्रार्थना करते है कि वे जल्दी स्वस्थ हो और उनका दायां हाथ पूरी तरह सामान्य हो जाए.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button