राहुल का जनेऊ पहनकर मंदिर जाना हमारी जीत-CM योगी

लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मंदिर जाना बीजेपी को खटकता रहा है. वहीं यूपी के सीएम योगी इसे बीजेपी की जीत के तौर पर देखते हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी को खुद को जनेऊधारी हिंदू साबित करना पड़ा और यही हमारी बड़ी जीत है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ये हमारी बहुत बड़ी विजय है. राहुल गांधी के परनाना खुद को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहते थे. पंडित जवाहरलाल नेहरू की चौथी पीढ़ी को आते-आते ये साबित करना पड़ा कि मैं जनेऊधारी हिंदू हूं और मंदिर में जा-जाकर माथा टेक रहे हैं, यही हमारी जीत है.’

राहुल ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के राम मंदिर निर्माण में मदद को लेकर दिए बयान और अखिलेश यादव के बार-बार खुद को हिंदू बताने वाले बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘आज लालू जी के सुपुत्र कहते हैं कि हम राम मंदिर बनाएंगे तो अखिलेश यादव कहते हैं कि मैं भी हिंदू हूं.’

योगी ने कहा, ‘मैं कहूं तो बुरा और अखिलेश यादव कह रहे हैं तो सही है. इससे ये साबित होता है कि हिंदू कोई मजहब या मत नहीं, बल्कि भारत की एक सांस्कृतिक पहचान है. यह हमारे लिए कभी राजनीति का मुद्दा नहीं था, लेकिन देश की आस्था का सम्मान होना चाहिए, इस लड़ाई को हम जरूर लड़ते थे और इस लड़ाई में ये सभी लोग सहभागी बन जाएं तो विवाद का समाधान अपने आप ही हो जाएगा.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button