रिया ने याचिका में सुशांत पर लगाया ये आरोप कहा, “ड्रग्स के लिए अपने करीबी लोगों का इस्तेमाल…”

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बंबई हाई कोर्ट में दायर जमानत याचिका में कहा है कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ नियंत्रण (एनसीबी) ‘जान-बूझ कर’ उन पर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा रहा है.

अभिनेता रिया चक्रवर्ती ने मुंबई की जेल में दो सप्ताह के बाद जमानत के लिए अपने दूसरी याचिका नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उनके खिलाफ तीन केंद्रीय एजेंसियों पर ‘विचहंटिंग’ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एजेंसियों के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. रिया ने याचिका में यह आरोप भी लगाया कि सुशांत सिंह राजपूत ने ‘अपनी ड्रग की आदत को बनाए रखने के लिए अपने निकटतम लोगों का लाभ उठाया.’

उन्होंने कहा कि वह ‘विच हंट’ (संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश अभियान) का शिकार हुई हैं. उच्च न्यायालय में मंगलवार दायर जमानत याचिका में चक्रवर्ती ने कहा है कि वह सिर्फ 28 साल की हैं और एनसीबी के जांच के अलावा, वह साथ ही साथ पुलिस और केंद्रीय एजेसियों की तीन जांच और ‘ समानांतर मीडिया ट्रायल’ का सामना कर रही हैं

याचिका में रिया ने कहा है कि ‘यह स्पष्ट है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत अकेले ड्रग लेते थे और वह अपने स्टाफ मेंबर्स से इसकी खरीद फरोख़्त के लिए कहते थे. अगर सुशांत आज जिन्दा होते तो उन पर कम मात्रा में ड्रग इस्तेमाल करने का आरोप लगता जो 1 साल के कारावास के साथ जमानती सजा होती है.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button