रिलायंस की AGM में दिखा संजू का जलवा

निर्देशक राज कुमार हिरानी की फिल्‍म ‘संजू’ ने बॉलीवुड में इन दिनों हंगामा मचा रखा हैफिल्‍म की कमाई से लेकर इस फिल्‍म में रणबीर कपूर के जानदार एक्टिंग तक हर वस्तु की तारीफ हो रही है लेकिन संजय दत्त की इस बायोपिक का क्रेज कुछ ऐसा छाया है कि संसार के सबसे धनीपरिवारों में शामिल अंबानी परिवार भी खुद को रोक नहीं पाया रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल बैठक आज मुंबई में हुई इस बैठक के दौरान यूं तो जीयो के कस्‍टमर्स को बहुत ज्यादा कुछ मिला, लेकिन इस बीच पूरे बैठक हॉल में तालियां तब बजने लगी जब फिल्‍म ‘संजू’ की टीजर बड़ी स्‍क्रीन पर चल पड़ा

Image result for रिलायंस की AGM में दिखा संजू का जलवा

नहीं, यह गलती से नहीं हुआ बल्कि यह को दिखाते हुए खुद आकाश  ईशा अंबानी ने यह टीजर चलाया दरअसल जियो फोन में पहली बार वॉइस कमांड सर्विस भी दी जाएगी  इसी सर्विस के डेमो देते हुए यूट्यूब पर फिल्‍म चलाया बता दें कि हिरानी की इस फिल्‍म ने इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग पाई है इस फिल्‍म ने तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया  लगातार बॉक्‍स कार्यालय पर छाई हुई है यह पहला मौका नहीं है, जब रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की एनुअल बैठक में बॉलीवुड का तड़का देखने को मिला है पिछले वर्ष हुई एजुअल जनरल बैठक में एक सर्विस को इंट्रेड्यूज कराते हुए ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘बाहूबली 2’ का ट्रेलर चलाया गया था

बता दें कि इस बैठक के दौरान मुकेश अंबानी ने बोला कि रिलायंस के लिए पिछले 10 वर्ष बेहद शानदार रहे हाईड्रोकार्बन कारोबार बहुत तेजी से बढ़ा रिलायंस राष्ट्र का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर हैकंपनी का मुनाफा 20.5% से ज्यादा बढ़ा रिलायंस इंडस्ट्रीज व्यक्तिगत एरिया में सबसे बड़ी टैक्सपेयर कंपनी है Jio हिंदुस्तान में सबसे तेज सर्विस देने वाला नेटवर्क राष्ट्र के हर कोने को Jio से जोड़ेंगे Jio  रिटेल के कारोबार में भी बड़ा इजाफा हुआ Jio को 36,075 का मुनाफा हुआ 1 वर्षमें जियो के ग्राहक दोगुने हुए Jio ने हर महीने ग्राहकों को 240 GB डेटा दिया

जियो ब्रॉडबैड सर्विस का ऐलान
मुकेश अंबानी ने बोला जियो फाइबर कनेक्टिविटी को लेकर कार्य कर रहा है फाइबर ब्रॉडबैड को लेकर रिलायंस बड़ा निवेश कर रहा है हमारा लक्ष्य राष्ट्र के हर कोने तक फाइबर नेटवर्क पहुंचाने का है आकाश  ईशा अंबानी ने जियो की गीगा फाइबर सर्विसेज का ऐलान किया जियो गीगा फाइबर नेटवर्क ब्रॉडबैंड सर्विस है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button