रिश्तों में फिर आई खटास, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ वार्ता से किया इनकार

सोल। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के अधिकारियों को ‘‘अज्ञानी और अक्षम’’ बताते हुए गुरुवार (17 मई) कहा कि मौजूदा स्थिति में वह सोल के साथ वार्ता नहीं करेगा. एक दिन पहले ही दोनों कोरियाई देशों के बीच वार्ता रद्द कर दी गयी थी. दोनों देशों के बीच बुधवार (16 मई) को उच्च स्तरीय बैठक होने वाली थी, लेकिन अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के कारण उत्तर कोरिया वार्ता से पीछे हट गया.

केसीएनए समाचार एजेंसी ने शीर्ष वार्ताकार री सोन ग्वान के हवाले से कहा, ‘‘जब तक उत्तर-दक्षिण कोरिया के बीच उच्च स्तरीय वार्ता रोकने के लिए बनी गंभीर स्थिति का समाधान नहीं होता तब तक दक्षिण कोरिया के मौजूदा शासन के साथ आमने-सामने बैठना आसान नहीं होगा.’’

उधर, अमेरिका ने गुरुवार (17 मई) को कहा कि अगले महीने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली बातचीत के लिए वह आगे बढ़ने को तैयार है. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने वार्ता से हटने की धमकी दी है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘अगर उत्तर कोरिया वार्ता करना चाहता है हम वहां होंगे.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस ने कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया है.

किम जोंग उन के साथ वार्ता के बारे में ‘हमें देखना होगा’: ट्रंप
वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक शिखर वार्ता को रद्द करने संबंधी धमकी पर सावधानी बरतते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि ‘‘हमें इसे देखना होगा.’’ उत्तर कोरिया ने इस ऐतिहासिक शिखर वार्ता को रद्द करने की धमकी देते हुए बुधवार (16 मई) को आरोप लगाया था कि अमेरिका परमाणु निरस्त्रीकरण पर उसे ‘‘अलग-थलग’’ करने की कोशिश कर रहा है।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को 12 जून को उत्तर कोरियाई नेता किम के साथ सिंगापुर में अपने ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन को रद्द करने संबंधी प्योंगयोंग की चेतावनी के बारे में सूचित नहीं किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार (16 मई) को पत्रकारों से कहा,‘‘कोई निर्णय नहीं हुआ है। हमें (धमकी के बारे में) सूचित नहीं किया गया है। हमें देखना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ भी नहीं देखा है। हमने कुछ भी नहीं सुना है। हम देखेंगे कि क्या होता है, जो कुछ भी है।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button