रोहित ने टी-20 क्रिकेट में किया कमाल, 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के धमाकेदार शतक की बदौलत तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी कर लिया. पारी में शतक से साथ रोहित टी-20 इंटरनेशल में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 56 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए. इस पारी के लिए रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ और सीरीज में 137 रन बनाने के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया. इस पारी की बदौलत रोहित टी-20 में 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. विश्व क्रिकेट में न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम ही 3 टी-20 शतक हैं, इस लिहाज से रोहित ये कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं.

इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

1. कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)- 3 शतक

2. रोहित शर्मा (भारत)- 3 शतक

3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 2 शतक

4. इविन लुइस (वेस्टइंडीज)- 2 शतक

5. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)- 2 शतक

6. लोकेश राहुल (भारत)-  2 शतक

टी-ट्वेंटी क्रिकेट में रनों के मामले में रोहित टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं और उनके नाम 2086 रन दर्ज है. हालांकि कप्तान विराट कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं और उनके खाते में 2102 रन हैं. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 2271 रनों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं.

राहुल ने भी जड़ा था शतक

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में लोकेश राहुल ने करियर का दूसरा शतक जड़कर टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिलाई थी. इस पारी में राहुल ने 54 गेंदों पर नाबाद 101 रन जड़े थे. इससे पहले उन्होंने 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच में 110 रन बनाए थे.

कैसे जीती टीम इंडिया

ब्रिस्टल में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर टी-20 इंटरनेशनल में लगातार छठी सीरीज पर कब्जा किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 198 रन बनाए और भारत के सामने सीरीज और मैच जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 201 रन बना लिए और मैच के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button