लखनऊ : इंद्रेश सोनकर को “आप” ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बने एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरने के इरादे से आम आदमी पार्टी लगातार अपना संगठन मजबूत करने में लगी हुई है। यूथ विंग, अल्पसंख्यक विंग, महिला विंग, छात्र विंग और एससी/एसटी विंग के प्रकोष्ठ बनाये जा चुके है।

  • पार्टी लगातर अपने सभी प्रकोष्ठों में जुझारू और कर्मठ लोगों को जोड़ने की कवायद कर रही है ।

इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह से अनुमोदन के पश्चात एससी / एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक महेश बाल्मीकि ने प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार किया ।

प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि:-
  • रविवार को एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश बाल्मीकी की अध्यक्षता में बैठक संपन हुई ।
  • जिसमें संगठन विस्तार और दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर चर्चा हुई ।
  • इस बैठक में इंद्रेश चन्द्र सोनकर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एससी/एसटी प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया .
  • ओमकार सिंह सूर्यवंशी ,सम्राट विनोद कुमार बौध, जय भगवान बाल्मीकी को प्रदेश उपाध्यक्ष और विकास चक को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया।
  • प्रदेश महासचिव इंद्रेश चंद्र सोनकर ने शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्राप्त की उन्होंने बॉटनी विषय से एमएससी किया और वकालत की पढ़ाई पूरी की।
  • पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करने में मन नहीं लगा.
  • अपना पूरा समय एससी/एसटी समाज को जागरूक करने एवम उनके संघर्षों में साथ देना शुरू कर दिया।
  • खटिक स्वराज संघ, वॉइस ऑफ इंडियन यूथ और खटिक सेना के माध्यम से देश के 12 राज्यों में अपना संगठन बनाकर सामाजिक एकता भाईचारा और समाज को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया ।
इंद्रेश सोनकर ने बताया कि:-
  • आम आदमी पार्टी की नीतियों और दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कामों को देखकर पार्टी की सदस्यता ली है।
  • दिल्ली में एससी/एसटी के लोगों के लिये बहुत काम किये गए है।
  • एससी/एसटी समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का काम सिर्फ केजरीवाल सरकार ने किया है.
  • अन्य दलों ने इस समाज के लोगों के साथ छलावा किया है।
  • उत्तर प्रदेश में मेरी प्राथमिकता होगी कि एससी/एसटी समाज के लोगों के बीच केजरीवाल सरकार के कामोँ को पहुंचाना।
  • प्रदेश में एससी/एसटी समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय, अत्याचार होता है तो उसको न्याय दिलाने के लिए सड़क पर संघर्ष करूँगा ।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि:-

इंद्रेश सोनकर एवं अन्य पदाधिकारियों के एससी/एसटी प्रकोष्ठ से जुड़ने पर पार्टी को राजनीतिक तौर पर बड़ा फायदा होगा।

हम सभी मिलकर एससी/एसटी समाज के हितों की रक्षा और उन पर हो रहे अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button