लखनऊ- एयरपोर्ट के रनवे पर बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला…

Bus fire airport runway big accident averted Lucknow:- लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गुरुवार रात उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया, जब टैक्सी वे पर खड़े विमानों के बीच क्रू स्टाफ को लेकर गुजर रही एक बस से धुआं उठने लगा। कुछ ही पल में बस धूं-धूंकर जल उठी। आग लगते ही सीआईएसएफ ने घटना स्थल की घेरा बन्दी कर दी।

Bus fire airport runway big accident averted Lucknow:-

लखनऊ

एयरपोर्ट पर फ्लाइट तक ले जाने वाली बस में लगी आग।

एयरपोर्ट रनवे के पास इंडो थाई की बस में लगी आग।

ग्राउंड हैंडलिंग का काम करने वाली इंडो थाई बस के इंजन में लगी थी आग।

मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू।

बड़ा हादसा टला कोई हताहत नहीं।

लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे पर बस में लगी थी आग।

Bus fire airport runway big accident averted Lucknowएयरपोर्ट की दमकल ने आग पर काबू पाया

मौके पर एयरपोर्ट की दमकल ने आग पर काबू पाया। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग इंडो थाई कंपनी करती है। रात करीब नौ बजे इंडिगो एयर लाइन के यात्रियो को टैक्सी वे से लेकर बसें एयरपोर्ट के आगमन टर्मिनल तक आ रही थी।

इस बीच एक बस में एयर लाइन के क्रू स्टाफ सवार हुए थे। बस टैक्सी वे से निकलकर करीब 70 मीटर दूर जब पहुंची तो झटके के साथ बन्द हो गई। चालक बस को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था कि अचानक अगले हिस्से से धुआं उठने लगा।

आग की लपटें दिखने लगी उसमें तैनात क्रू स्टाफ और चालक कूद गए

  • धुंआ से जैसे ही आग की लपटें दिखने लगी उसमें तैनात क्रू स्टाफ और चालक कूद गए।
  • देखते ही देखते आग तेज हो गई।।
  • मौके पर स्थित वाच टावर से सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवानों ने इलाके की घेरेबंदी कर दी।
  • एयरपोर्ट के दमकल को घटना स्थल पर भेजा गया।
  • करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
  • एयरपोर्ट दमकल के मुताबिक आग बस में शार्ट सर्किट से लगी है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button